बस्ता मुक्त दिवस पर “खेलेगा राजस्थान,बढ़ेगा राजस्थान” कार्यक्रम आयोजित
गुरुज्योति पत्रिका/पाटन/ वीरेंद्र शर्मा-
राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय काचरेडा में आज बैग मुक्त दिवस पर आज की थीम”खेलेगा राजस्थान बढ़ेगा राजस्थान”कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में विद्यालय के बच्चों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया। थीम प्रभारी राकेश कुमार मीणा ने चम्मच दौड़ खेल करवाया। नीलकमल स्वामी ने तीन पांव दौड़, संख्या दौड़, बोरा दौड़, धर्मशाला, व “युद्ध में सामग्री पहुंचाना” खेल खिलाएं। संदीप यादव ने सभी खेलों में सहयोग किया। गुलाब चंद्र व श्योप्रसाद सैन निर्णायक की भूमिका में रहे। चम्मच दौड़ में राहुल ,तीन पांव दौड़ में बिट्टू व गौरव, संख्या दौड़ में रचना व सिमरन ,बोरा दौड़ में राधिका व नितेश, धर्मशाला में राहुल प्रथम स्थान पर रहे । युद्ध में सामग्री पहुंचाना खेल में छात्रों मेंअंकित ,बिट्टू ,अरमान ,समर ,गोविंद व छात्राओं में रिया ,राधिका, प्रिया ,अंजलि, नेहा प्रथम स्थान पर रहे। विजेताओं को तुरंत पुरस्कार प्रदान किए गए। प्रेम कुमार शर्मा ने खेलों के महत्व पर प्रकाश डाला।कार्यक्रम के अंत में प्रधानाचार्य कमल कुमार लूनीवाल ने सभी का आभार व्यक्त किया।