बजट स्वीकृति पर विधायक मोदी का किया अभिनंदन, कुम्भाराम नहर योजना से क्षेत्रवासियों में खुशी की लहर, क्षेत्र में पेयजल किल्लत को लेकर विधानसभा में पुरजोर से रखा अपना पक्ष
नीमकाथाना /पाटन/ वीरेंद्र शर्मा- विधायक सुरेश मोदी के अथक प्रयासों से क्षेत्र में पेयजल की समस्या से निजात दिलाने हेतु कुम्भाराम लिफ्ट परियोजना के द्वितीय फेज कार्य योजना को लेकर 8798.42 करोड़ रूपये की असाधारण और नीमकाथाना क्षेत्र के लिए ऐतिहासिक सौगात मिलने पर कार्यकर्त्ताओं व जनता द्वारा चला मैन स्टैण्ड, सिरोही में पृथ्वीराज महाराज के मन्दिर के सामने और औद्योगिक क्षेत्र में नगरपालिका चेयरमैन सरिता दीवान के नेतृत्व में महिला संगठनों द्वारा स्वागत किया गया। इसके पश्चात् कार्यकर्ताओं द्वारा डीजे की धुन पर नाचते गाते हुए और सुरेश मोदी जिन्दाबाद के नारे लगाते हुए रैली के रूप में ब्लॉक कांग्रेस कार्यालय पहुंचकर अभिनन्दन कार्यक्रम रखा गया।
कुम्भाराम नहर योजना के बजट स्वीकृति पर समस्त क्षेत्रवासियों में खुशी की लहर छाई हुई है। विधायक मोदी ने नीमकाथाना क्षेत्र को ऐतिहासिक सौगात दिलाते हुए विधानसभा चुनाव का प्रमुख वादा पूरा करवाया है।
विधायक सुरेश मोदी ने कार्यक्रम में संबोधन करते हुए बताया कि कुम्भाराम लिफ्ट परियोजना का काम पूर्ण होने पर क्षेत्रवासियों की पेयजल समस्या से हमेशा के लिए निजात मिल सकेगी। क्षेत्र के हर गाँव-ढ़ाणी और घर-घर तक इस योजना का लाभ दिलवाने का भरपूर प्रयास किया जाएगा। क्षेत्र के लिए तीन साल से कुम्भाराम लिफ्ट परियोजना का पानी लाने का प्रयास कर रहे थे। इसके लिए विधानसभा से लेकर प्रदेश स्तरीय सभाओ में भी कई बार मुद्दा उठाया है। विधानसभा क्षेत्र में कई इलाके ऐसे है जिनमें पानी सूखने के कारण पिछले साल में खुदाए गए बोरिंग भी सूखने लगे हैं। लोगों को पीने का पानी अन्यत्र स्थानों से टैंकरो के जरिए मंगवाना पड़ता है। लेकिन अब हमारे क्षेत्र के लिए हम सभी को खुशी है कि कुम्भाराम लिफ्ट परियोजना में नई डीपीआर की बजट राशि स्वीकृत होने पर क्षेत्र के लोगों को पेयजल की समस्या से निजात मिलेगी। इस अवसर पर विधायक मोदी ने बजट स्वीकृति पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, जलदाय मंत्री महेश जोशी सहित कांग्र्रेस आलाकमान का धन्यवाद ज्ञापित किया।
नीमकाथाना शहर व ग्रामीण की पेयजल की भविष्य की समस्यायें और मुश्किलें जो मुझे सदैव चिंतित रखती थी, के समाधान का मार्ग प्रशस्त हुआ है। वर्तमान में हमारी सारी पेय जलापूर्ति भूगर्भ जल पर निर्भर है और भूमिगत जल का लगातार गिरता स्तर हमेशा भविष्य के लिए चिंता का सबब बना हुआ था। इस योजना से जहाँ हमारी भूगर्भीय जल पर पेयजल के लिए निर्भरता कम होगी, वहीं कुम्भाराम लिफ्ट परियोजना से निरंतर जलापूर्ति सुनिश्चित होगी।
अभिनंदन कार्यक्रम के दौरान नीमकाथाना ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष बालूराम यादव, पाटन ब्लॉक अध्यक्ष पूर्व प्रधान कांताप्रसाद शर्मा, नगर अध्यक्ष मदन लाल सैनी, प्रधान प्रतिनिधि विरेन्द्र यादव, छाजा की नांगल सरपंच सुनील महरडा, युवा नेता रामनिवास यादव हसामपुर, जिला परिषद सदस्य कैलाश बोपिया, पूर्व सरपंच बीरबल काजला, पूर्व नगरपालिका उपाध्यक्ष राजेन्द्र महराणियां, मालाराम सरपंच, करण सिंह बोपिया, पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष राधेश्याम शर्मा, सरपंच प्रतिनिधि बलराम गिराटी डोकन, पूर्व सरपंच जयदयाल गुर्जर, रामरतन यादव, दयाराम चाहर, कैप्टन बलदेव यादव, भगवानाराम लाठर, अंकित पंच सहित कई वक्ताओं ने संबोधित किया। इस मौके पर क्षेत्र के सरपंच गण, पंचायत समिति सदस्य, पार्षद गण, युवा कांग्रेस, सेवादल एवं एनएसयुआई के सदस्यों सहित सैकड़ों की संख्या में क्षेत्रवासी उपस्थित रहे।