पोषाणा मंडल कार्यसमिति का हुआ आयोजन, सरकार के विरुद्ध मोर्चा खोलने पर भी बनी सहमति
भारतीय जनता पार्टी के पोषाणा मण्डल की मंडल कार्यसमिति का आयोजन हुआ । कार्यक्रम का आयोजन पांथेडी ग्राम में आयोजित किया गया । कार्यक्रम के आयोजन से पूर्व कार्यकर्ताओं द्वारा वृक्षारोपण किया गया और कार्यकर्ताओं को अधिकाधिक वृक्षारोपण करने की बात बताई । मंडल कार्यसमिति में मंडल में अभियानों में चल रहे सक्रिय बूथ समिति अभियान, पन्ना प्रमुख नियुक्ति, आजीवन सहयोग निधि अभियान सहित अन्य अभियानों के कार्यों की समीक्षा की गई और आगामी कार्यों की योजना तैयार की गई । मण्डल द्वारा राजनैतिक प्रस्ताव पारित कर सरकार के विरुद्ध मोर्चा खोलने पर भी सहमति बनी ।
इस दौरान जालोर भाजपा जिलाध्यक्ष श्रवणसिंह राव बोरली, ओबीसी मोर्चा राष्ट्रीय कार्यसमिति सदस्य खेमराज देसाई, महिला मोर्चा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य मीरादेवी देवासी, किसान मोर्चा जिलाध्यक्ष धुखांराम राजपुरोहित, पूर्व प्रधान सायला जब्बरसिंह तुरा, पोषाणा मंडल अध्यक्ष उदयसिंह दादाल, वरदसिंह पांथेडी, पहाड़सिंह राव बोरली, परमवीरसिंह भाटी, मोहन प्रजापत, रमेश गर्ग, रूगनाथसिंह राजपुरोहित, भारताराम चौधरी, हाजाराम देवासी, वचनाराम देवासी, राणाराम, मानाराम राजपुरोहित, दिनेश गिरी, नारायणसिंह, अजाराम सहित सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहें ।