पूर्व विधायक राठौड़ ने किया तूफानी दौरा
रामदेवरा / ज्योति सिन्हा
पूर्व विधायक शैतान सिंह राठौड़ ने शनिवार को रामदेवरा दूधिया सहित आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों का दौरा कर ग्रामीणों से मिलकर उनकी जन समस्याएं सुनी व उनका समाधान करवाने का आश्वासन दिया ।इस अवसर पर दूधिया गांव में उन्होंने ग्रामीणों से कहा कि पिछले 4 साल से प्रदेश में कांग्रेस की सरकार है लेकिन इस सरकार के दौरान ग्रामीण जनता का कोई भी कार्य नहीं हुआ है ।लोगों को छोटे से छोटे कार्य के लिए अधिकारियों के यहां चक्कर काटने पड़ रहे हैं। पेयजल चिकित्सा आवागमन सहित मूलभूत सुविधाओं के लिए ग्रामीण लोग लगातार परेशान हो रहे हैं। सरकार अपनी ही सरकार को बचाने के लिए बाड़े बंदी कर रही है कभी क्या कर रही है। इससे जनता ऊब चुकी है। जनता ने अब मानस बना लिया है कि आगामी विधानसभा चुनाव में इस प्रतिशोध का बदला भी कांग्रेस के खिलाफ मतदान करके करेंगे। इसी तरह उन्होंने ग्राम पंचायत रामदेवरा सहित आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों व ढाणियों का भी दौरा कर जनसंपर्क किया ।उन्होंने कहा कि जगह जगह बीजेपी के प्रति लोगों का रुझान बढ़ता जा रहा है। बीजेपी के काल में जो भी विकास कार्य हुए हैं उस विकास कार्य पर 4 साल में पूर्ण रूप से ब्रेक लग गए हैं ।ऐसे में उन्होंने कहा कि अभी चुनाव दूर है लेकिन लोगों को कमर कस कर तैयार हो जाना चाहिए। ग्रामीण लोगों के जो भी कार्य होंगे वह कार्य पूर्ण रूप से प्राथमिकता के साथ पूरे किए जाएंगे ।बीजेपी के अंदर निचले से नीचे तबके के कार्यकर्ता की सुनवाई होगी। इस बात का उन्होंने आश्वासन दिया इस अवसर पर रामदेवरा मंडल अध्यक्ष उमेद सिंह एका भंवरलाल विश्नोई खेताराम माली सहित अन्य ग्रामीण जन भी उपस्थित रहे।