पुलिस थाना सांचौर द्वारा अवैध हथियार सहित 01 आरोपी पटवारी को किया गिरफ्तार, अवैध हथियार पिस्टल मय 05 जिंदा कारतूस व पटाखे / बारूद बरामद, अभियुक्त सरकारी कर्मचारी ( पटवारी ) मण्डल सांचोर में पदस्थापित
हर्षवर्धन अग्रवाला पुलिस अधीक्षक जालोर के निर्देशानुसार दशरथसिंह अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सांचोर एवं रूपसिंह वृताधिकारी वृत सांचोर के सुपरविजन में प्रवीणकुमार थानाधिकारी सांचौर के नेतृत्व में गठित टीम नैनाराम हैडकानि 49 मय जाब्ता को गत रात्री गश्त में सूचना मिली की बोकडीयावास कस्बा सांचोर में एक व्यक्ति खडा है , जिसके पास अवैध हथियार हो सकता है , उक्त विश्वसनीय सूचना पर पुलिस जाब्ता मौके पर पहुंचा जहा पर अभियुक्त अशोक कुमार पुत्र लादुराम जाति विश्नोई निवासी बलाना पुलिस थाना सांचोर हाल पटवारी पटवार मण्डल सांचोर को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से देशी पिस्टल मय 05 जिंदा कारतूस व सात सुतली बम पटाखे व 05 प्लास्टिक डिब्बी में भरा बारूद बरामद किया गया । मुलिजम के विरूद्ध प्रकरण संख्या 366 दिनांक 11.08.2022 धारा 3/25 आमर्स अधिनियम व 5 / 9 ( ख ) ( 1 ) , ( ख ) विस्फोटक अधिनियम में दर्ज कर अग्रीम अनुसंधान शुरू किया जाकर मुलजिम से प्रकरण में हथियार खरीद फरोख्त के संबंध में पुछताछ जारी है ।
कार्यवाही पुलिस टीम- 1. श्री नैनाराम हैडकानि 49 , 2. श्री रघुनाथ विशनोई कानि 466 , 3. श्री पीराराम कानि 462 , 4. श्री सुरेशकुमार कानि 387 , 5 श्री गजेन्द्र सिह कानि 341 , 6. श्री रामस्वरूम चालक कानि 1016 पुलिस थाना सांचौर