पत्रकार साथियों ने जन अभाव अभियोग निराकरण समिति अध्यक्ष पुखराज पाराशर से अपनी समस्या को लेकर की मुलाकात
जालोर गुरुज्योति पत्रिका/उजीर सिलावट
जालोर 11 अगस्त गुरुवार जालोर पत्रकार साथियों द्वारा जन अभाव अभियोग निराकरण समिति अध्यक्ष पुखराज पाराशर से की मुलाकात जिसमें उन्होंने सभी पत्रकार साथियों के समक्ष डिप्टी डायरेक्टर व एक अन्य राज्य स्तरीय अधिकारी से दूरभाष पर बात कर तत्काल प्रभाव से जालोर शहर के योग्य पत्रकार बंधुओं को पट्टे प्रदान करने का दबाव बनाया वही आगामी 15 अगस्त के बाद डीएलबी के संयुक्त निर्देशक के जालोर आगमन पर उन्हें हमारी मुख्य समस्या से अवगत करा कर निस्तारण करवाने की बात भी कही ।
इस दौरान पत्रकार थान मल लोहार, हितेश कुमार , शाबीर खान, राव रतन सिंह, शाबीर नेपाली, शाबीर सागर, मफत लाल गर्ग, उजीर सिलावट, जबरू पठान, राजेश शर्मा सहित अन्य पत्रकार बन्धु उपस्थित थे।