नर्सेज की विभिन्न समस्याओं को लेकर सिरोही जिले में राजस्व मंत्री रामलाल जाट व स्थानीय विधायक एवं मुख्यमंत्री सलाहकार संयम लोढा को सौंपा ज्ञापन
रामबाग सर्किल पर यात्रा पर बर्बरतापूर्वक लाठीचार्ज कर खदेडा, अशोभनीय कृत्य – जे.डी. चारण
राजस्थान नर्सेज यूनियन, एकीकृत महासंघ सिरोही के जिलाध्यक्ष जीवत दान चारण के नेतृत्व में नर्सेज की विभिन्न समस्याओं को लेकर सिरोही जिले में आये राजस्व मंत्री रामलाल जाट व स्थानीय विधायक एवं मुख्यमंत्री सलाहकार संयम लोढा को ज्ञापन सौंपा । जिलाध्यक्ष जीवत दान चारण ने बताया कि हाल ही में चिकित्सा विभाग ने विभिन्न योजनाओं में वर्षों से अल्पवेतन पर कार्य कर रहे संविदा कर्मियों व बेरोजगार नर्सेज अधिकारियों के लिए 1289 पदों पर भर्ती की विज्ञप्ति जारी की है, जो बेरोजगारी व संविदा कर्मचारियों को देखते हुए बहुत ही कम है, इसलिए नर्सिंग अधिकारी की लगभग 7230 पदों पर विज्ञप्ति जारी करे जिसमे 3940 चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग व 2001 पद चिकित्सा शिक्षा विभाग के वित्त विभाग में लंबित है, जिसको क्लियर कर पद वृद्धि की जावे जिससे संविदा व बेरोजगार नर्सेज अधिकारियों को राहत प्रदान हो सके । साथ ही 21 नवम्बर को पद वृद्धि हेतु जयपुर में संविदा नर्सिंग अधिकारीयो द्वारा मुख्यमंत्री को मिलने के लिए पद वृद्धि यात्रा मुख्यमंत्री हाउस तक निकाली जा रही थी लेकिन पुलिसकर्मियों के द्वारा रामबाग सर्किल पर यात्रा पर बर्बरतापूर्वक लाठीचार्ज कर खदेडा गया । जिसमे कई नर्सिंग अधिकारी घायल हो गए व गर्भवती महिला नर्सिंग अधिकारी पर भी लाठीचार्ज किया व संघर्ष कर रहे 17 नर्सेज नेताओं को कस्टड़ी में लिया गया । सवेंदनशील मुख्यमंत्री की सरकार में इस तरह तानशाही की तरह व्यवहार उचित नहीं था ।
लोकतांत्रिक व्यवस्था के अंतर्गत संविधान ने भी शान्ति से अपनी मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन, रैली करने का अधिकार दिया गया है । अतः जिन पुलिसकर्मियों ने लाठीचार्ज किया है उनके खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्यवाही कर नर्सेज को न्याय दिलवाए व अभी तक महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता की अभी तक विज्ञप्ति जारी नहीं हुई है जिससे बेरोजगार व संविदा महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता में निराशा व आक्रोश है । महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता के लगभग पाँच हजार पदों पर सरकार अतिशीघ्र विज्ञापन जारी कर राहत प्रदान करे व महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता की भर्ती भी बोनस व मेरिट के आधार पर ही हो जिससे संविदा काल का लाभ मिल सके । कोविड स्वास्थ्य सहायक जिन्होंने कोविड महामारी में कार्य किया था उनको पुनः सेवा में लेते है तो प्रदेश की चिकित्सा सेवा सुदृढ होगी व बेरोजगार युवाओं को रोजगार मिलेगा । राजस्व मंत्री राजस्थान सरकार रामलाल जाट ने संगठन को आश्वस्त किया है कि नर्सिंग अधिकारियों की पीड़ा व संविदा कर्मचारियों की मांग को मुख्यमंत्री तक पहुंचा कर नर्सिंग अधिकारियों की हर समस्याओं का जल्दी से जल्दी समाधान किया जाएगा । इस दौरान शैतान सिंह चारण, झाला राम मेघवाल, बद्री प्रसाद, प्रीति नायर, आशीष चौबीसा, शैलेन्द्र सिंह, दिनेश कुमार, ओमी विश्नोई सहित कई नर्सिंग अधिकारी व महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता उपस्थित थे।