टीबी हारेगा सीकर जीतेगा थीम पर की पतंगबाजी

दातारामगढ़ (पिंटू भारतीय बाय)/ सीकर -राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम के स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा टीबी हारेगा सीकर जीतेगा लेखन आधारित पतंगबाजी आयोजित की ।
इस मौके पर कार्यक्रम समन्वयक नरेंद्र नागा, वरिष्ठ स्वास्थ्य पर्यवेक्षक अश्वनी पारीक, पीपीएम रोहित माथुर, एसटीएस अनूप शर्मा, टीस काउंसलर भोलाराम कुमावत, दीपेंद्र माथुर, सुधीर ढाका, गजानंद हरिजन मदनलाल वर्मा सहित समस्त कर्मचारी मौजूद रहे ।