Video : गायों में फैल रही लम्पी स्किन नामक बीमारी को लेकर ग्राम पंचायत बासड़ा धनजी में गौवंश बचाओ अभियान जारी

जगमालसिंह राजपुरोहित मोदरान/मोदरान। निकटवर्ती ग्राम पंचायत बासड़ा धनजी में गायों में फैल रही लम्पी स्किन नामक बीमारी को लेकर बासडा धनजी सरपंच प्रतिनिधि ईशवरसिंह बालावत भामाशाहों व ग्रामवासियों के साथ मिलकर गायों को आयुर्वेदिक पशु दवाईयां चिकित्सको की टीम के साथ मिलकर गायों का उपचार करवाया जा रहा है अभी तक 700 से 800 गायो का इलाज करवाया गया है बासडा धनजी के पशुपालकों को घर घर जाकर निःशुल्क दवाई भी दी जा रही ।
ग्राम पंचायत बासड़ा धनजी में हर रोज युवा बड़े बुजुर्गो मिलकर गायों का इलाज लगातार कर रहे हैं अभी तक आप पास क्षेत्र के कई पशुपालकों को भी दवाई मुफ्त में दी जा रही है भामाशाह ईशवर सिंह बालावत की टीम को चेन्नई, बैंगलोर , हैदराबाद से भी कई गै भक्त दवाई भेज रहे हैं ।
इस मौके पर सरपंच प्रतिनिधि ईशवर सिंह बालावत ने बताया कि हम सभी ग्रामवासी मिलकर गौमाता को बचाने का प्रयास कर रहे हैं लम्पी स्किन बीमारी से सभी ग्रामवासी किसान पशुपालक बहुत चिंतित है हमारी टीम हर सम्भवतः गौमाता को बचाने में पुरी कोशिश कर रही है। अगर कोई भी युवा व पशुपालकों दवाईयों कि जरूरत है तो निःशुल्क देंगे हम सभी आस पास क्षेत्र के समस्त भाईयों व बहनों से निवेदन कह रहें कि आप भी गौवंश बचाओ अभियान में शामिल होकर हमारे से निशुल्क दवाइयां लेकर गौमाता कि सेवा कर सकते हो। बासडा धनजी मे अब लम्पी से संक्रमित गायों को अलग बाडे मे ऱखने के बाद एक भी गाय की मौत नहीं हुई और तेजी के साथ रिक्वरी हो रही है ईधर पुरे गांव व आसपास मे कई भी किसी भी गौ सेवक व गौ पालक को दवाई या सहायता की जरुरत हो तो भी बासडा धनजी के सरपंच प्रतिनिधि ईश्वर सिंह बालावत व उनकी पुरी टीम हर जगह बासडा धनजी गांव मे पहुच रही हैं।