गाजनगढ एवं निंबली टोल पर सड़क सुरक्षा सप्ताह का आयोजन, दिन प्रतिदिन सड़कों पर हो दुर्घटना चिंता का विषय है लोग जानकर भी अनजान बन रहे हैं – उमेद सिंह
रोहट / दीपक बामणिया : प्रादेशिक परिवहन विभाग एवं जोधपुर पाली राष्ट्रीय राजमार्ग खण्ड पाली के संयुक्त तत्वावधान में आज शनिवार को गाजनगढ एवं निंबली टोल प्लाजा पर सड़क सुरक्षा सप्ताह का कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसकी शुरुआत सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा की शपथ के साथ की गई । इस मौके पर सीएसआर मैनेजर फिरोज खान शिफ्ट इंचार्ज उमेद सिंह ने बताया कि दिन प्रतिदिन सड़कों पर हो दुर्घटना चिंता का विषय है लोग जानकर भी अनजान बन रहे हैं। इस मौके पर परियोजना संचालक मुथू कुमार ने बताया कि हमारा लक्ष्य निरंतर दुर्घटनाओं में कमी लाना है हम सड़क सुरक्षा सप्ताह के बाद भी पूरे वर्ष सीएसआर के माध्यम से हाइवे से सटे हुए प्रत्येक ग्राम पंचायत,स्कूल,कॉलेज होटल ढाबों एवं वाहन चालकों को सड़क सुरक्षा के नियमों की जानकारी पंपलेट के माध्यम से आम जन को जागरूक किया जाएगा । इस मौके पर मुकेश राणा लेखराज चौधरी अमर सिंह, नुसरत खान, रितिक, कालू कंडारा सहित टोल कर्मचारी उपस्थित रहे।