खाटू श्याम मंदिर में भगदड़ में तीन महिलाओं की मौत का मामला, मंदिर कमेटी के पदाधिकारियों को लिया हिरासत में

दांतारामगढ़ (पिंटू भारतीय बाय)/ खाटू श्याम मंदिर में तीन की मौत के मामले में पुलिस प्रशासन ने कड़ी कार्रवाई करते हुए गुरुवार को श्री श्याम मंदिर कमेटी केअध्यक्ष शंभू सिंह चौहान, मंत्री श्याम सिंह चौहान, को कालू सिंह चौहान और कमेटी के सदस्य प्रताप सिंह चौहान और भंवर सिंह को हिरासत में ले लिया है।
सीकर के एसपी राष्ट्रदीप ने इस बात की पुष्टि की है कि मंदिर के पदाधिकारियों को पूछताछ के लिए बुलाया गया है उन्होंने कहा कि इस मामले में कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
दातारामगढ़ के थानाधिकारी मदन सिंह कड़वासर ने गुरुवार को मंदिर कमेटी के पदाधिकारियों को पूछताछ के लिए खाटूश्यामजी थाने पर बुलाया और उसके बाद उन्हें हिरासत में ले लिया।
घटना के दूसरे दिन पलसाना कांग्रेस कमेटी के ब्लॉक अध्यक्ष रामदेव सिंह खोखर ने सोमवार रात को खाटू श्याम मंदिर में हुई भगदड़ में 3 लोगों की मौत और 4 अन्य घायल के मामले में श्री श्याम मंदिर कमेटी के पदाधिकारी अध्यक्ष शंभू सिंह चौहान, मंत्री श्याम सिंह चौहान, को कालू सिंह चौहान और कमेटी के सदस्य प्रताप सिंह चौहान और भंवर सिंह के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज करवाया है।

मंत्री राजेंद्र गुड्डा पहुंचे खाटू थाना:–
मंत्री राजेंद्र गुड्डा पहुंचे खाटू थाना और थाना इंचार्ज मंदिर कमेटी के पदाधिकारी से मुलाकात की थाने में ग्रामीण उपस्थित थे। मंत्री ने आश्वस्त किया कि निर्दोष के साथ कोई अन्याय नहीं होगा दोषियों को सजा मिलेगी जांच चल रही है।