ईद उल जुहा : देशभर में आज मनाई जा रही बकरीद, मस्जिद में अदा की नमाज, बड़ी संख्या में जुटे नमाजी
आज बड़गाँव कस्बे में ईद उल जुहा की नमाज मदरसा फेजे चिस्तिया में बड़े अकीदत ओर शांति के साथ कायम हुई और इस मौके पर बड़गाँव पेश इमाम मौलाना हबीबुल्लाह ने देश मे अमन चैन सुकुन के साथ रहने की दुआ मांगी और तकरीर पेश कर सभी हिन्दू मुस्लिम सिख इसाई सबको भाईचारे से रहने की सलाह दी और सभी बड़गाँव वासियो में ने आपस मे गले मिलकर एक दूसरे को ईद को मुबारकबाद दी |
इस मौके पर बड़गाँव सदर हाजी मुर्तजा कुरेशी, इलाही बख्श व छोटू खान पठान, गुलाम मोहम्मद, बाबू खान मोयला, फरीद मोहम्मद डॉक्टर हबीब राजपूरा ईद मिरासी इम्तियाज छिपा शेखर कुरेशी अकबर पठान भीखे खान यासीन खान अजगर कुरेशी युनुष कोटवाल, इस्माइल कोटवाल, इस्माइल खान मोयला सहित कस्बे के कई युवा व बुजुर्ग सामिल थे|