आर.पी.एस.सी. के सचिव ने किए बाबा की समाधि के दर्शन कर खुशहाली की कामना की
रामदेवरा / ज्योति सिन्हा
वरिष्ठ आईएएस अधिकारी राजस्थान लोक सेवा आयोग के सचिव हरजी लाल अटल ने शनिवार को रामदेवरा पहुंचकर जन जन के आराध्य देवता बाबा रामदेव की समाधि के दर्शन कर खुशहाली की कामना की। राजस्थान लोक सेवा आयोग के सचिव हरजी लाल अटल सपरिवार शनिवार की दोपहर में रामदेवरा पहुंचे। उन्होंने बाबा रामदेव की समाधि पर मखमली चादर काजू बादाम अखरोट मिश्री पतासा सहित अन्य पूजन सामग्री चढ़ाकर विधि विधान के साथ पूजा अर्चना की। समाधि स्थल पर पुजारी महेंद्र शर्मा द्वारा विधि विधान के साथ उन्हें पूजा-अर्चना करवाई गई। उन्होंने पवित्र झारी के जल का आचमन भी किया। इस अवसर पर उन्होंने डाली बाई की समाधि के भी दर्शन कर बाबा रामदेव व डाली बाई के जीवन इतिहास के संबंध में विस्तार से जानकारी ली । प्रतिवर्ष बाबा रामदेव समाधि स्थल पर आयोजित होने वाले सबसे बड़े भादवा मेले के दौरान आने वाली भीड़ को व्यवस्थित करने के लिए की जाने वाली प्रशासन व्यवस्थाओं के बारे में भी जानकारी ली ।रामदेवरा पहुंचने पर बाबा रामदेव समाधि समिति की तरफ से उन का साफा माला पहनाकर स्वागत किया गया। इस अवसर पर नायब तहसीलदार माधव सिंह रतनु ने अगवानी कर उनका स्वागत किया। धार्मिक स्थल रामदेवरा पहुंच कर उन्होंने मेला परिसर क्षेत्र का भ्रमण कर यहां की पूजन सामग्री सहित अन्य प्रकार की सामग्री की खरीददारी भी की ।