आनंद अग्रवाल ने लंपी से पीड़ित गोवंश को आयुर्वेदिक लड्डू खिलाकर मनाया अपना जन्मदिन

गुरु ज्योति पत्रिका
पाटन/ वीरेंद्र शर्मा- निकटवर्ती ग्राम हसामपुर निवासी आनंद अग्रवाल हाल कोटपूतली ने नरसिंह गौशाला में अपना जन्म दिवस मनाया। एडवोकेट सुरेंद्र बबेरवाल ने बताया कि इस अवसर पर आनंद अग्रवाल ने 5100 रुपए श्री नरसिंह गौशाला में, 2100 रुपए लंपी से ग्रसित गोवंश के इलाज हेतु तथा गुड, दवाई एवं आयुर्वेदिक लड्डू दिये। सभी ग्राम वासियों ने अग्रवाल के इस नेक कार्य हेतु सभी ने आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर गोपाल मोरीजा वाले, रविंद्र शेखावत, बालकृष्ण सैनी, शशी मित्तल, भूपेंद्र यादव, विक्रम कसाना, कमलेश, सतीश सैनी कोटपूतली से एवं युवा नेता रामनिवास यादव, एडवोकेट सुरेंद्र बबेरवाल ,भाजपा इकाई अध्यक्ष सवाई सिंह तवर, मनोज सिंह तंवर, राजेश स्वामी, सूबेदार रोहिताश सिंह तवर ,सतीश सिंह, शक्ति सिंह ,दीपेंद्र सिंह तंवर आदि गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।