आदर्श विद्या मन्दिर माध्यमिक रानी में मकर संक्रांति उत्सव मनाया
रानी । 14 जनवरी को आदर्श विद्या मन्दिर माध्यमिक रानी के माँ सरस्वती सभागार में मकर संक्रांति उत्सव मुख्य अतिथि रानी उपखण्ड अधिकारी सुबोध सिंह चारण, अध्यक्ष नारायण सिंह राजपुरोहित व व्यवस्थापक जयर्द्धन रांकावत के सानिध्य में मनाया गया । छात्रा महिमा सुराणा व छात्र अजय राज कीर ने मकर संक्रांति उत्सव पर पत्रवाचन किया । रानी उपखण्ड अधिकारी सुबोध सिंह चारण ने मकर संक्रांति उत्सव के बारे मे बताया । व्यवस्थापक जयर्द्धन रांकावत ने भी अपने विचार व्यक्त किये । इस अवसर पर प्रधानाचार्य पुखराज चौधरी, उत्सव प्रभारी गोविन्द सिंह राठौड़, भरत कुमार, गोविन्द राम, मदन लाल, सुरेन्द्र सिंह उदावत, गणेश राम,हिम्मता राम, रेणुका अरोड़ा, मधु कुमारी भाटी, आरती सुथार, तरुणा मालवीय,चेतना जोक्सन, योगिता सुथार, प्रियांशी दवे सहित विद्यार्थी मौजूद थे । मंच संचालन गोविन्द राम मेघवाल ने किया ।