उदयपुर शहर की सर्वश्रेष्ठ ईमित्र एलएसपी (लोकल सर्विस प्रोवाईडर) मेवाड़ एजुकेशन प्रा. लि. द्वारा आजादी का स्वर्णिम महोत्सव कार्यक्रम के अन्तर्गत स्वतंत्रता दिवस तक लगभग 10000 तिरंगे वितरित करने का लक्ष्य रखा गया है जिसमें अभी तक 5000 तिरंगे वितरित किये जा चुके है l एलएसपी के डायरेक्टर पीयूष मूंदड़ा ने बताया कि तिरंगा वितरण कार्यक्रम के अन्तर्गत शहर के एसपी, पुलिस विभाग, थानों, राजनेताओं एवं सभी प्रमुख संगठनों पर तिरंगा वितरित किया गया साथ ही सम्पूर्ण उदयपुर जिले में मेवाड़ एजुकेशन के अन्तर्गत आने वाले सभी ईमित्र पर हर घर तिरंगा कार्यक्रम के तहत तिरंगा उपहार स्वरुप प्रदान किया गया, जिसे सभी ईमित्र कियोस्क द्वारा 13 से 15 अगस्त तक फहराया जाएगा l इसी क्रम में गुरूवार को मेवाड़ एजुकेशन के सबसे सर्वश्रेष्ठ, इंडियन बुक ऑफ़ रिकॉर्ड होल्डर एवं राजस्थान सरकार द्वारा शोकेस ईमित्र का दर्जा प्राप्त शहर के सेक्टर 4 स्थित ईमित्र “अगम्य मीडिया” पर तिरंगा फहराया गया, अगम्य मीडिया के डायरेक्टर विप्लव कुमार जैन ने बताया कि मेवाड़ एजुकेशन के अन्तर्गत आने वाला यह ईमित्र सदैव सेवा कार्यों के लिए तत्पर रहता है, जिसके लिए हाल ही कोरोना काल में इण्डियन बुक ऑफ़ रिकॉर्ड्स द्वारा इण्डियन एक्सीलेंसी अवार्ड से सम्मानित किया गया था साथ ही मेवाड़ एजुकेशन के द्वारा भी समय समय पर राष्ट्र सेवा के लिए तन मन धन से कार्य किये जाते है l इसके लिए अगम्य मीडिया के डायरेक्टर विप्लव कुमार जैन ने एलएसपी के डायरेक्टर पीयूष मूंदड़ा एवं समस्त स्टाफ का धन्यवाद ज्ञापित किया l इस अवसर पर मेवाड़ एजुकेशन के पीयूष माहेश्वरी, दिनेश शर्मा, पीयूष औदीच्य, पंकज माली और राजेश गंवाया मौजूद थे l
About Post Author
Mr. Santosh Chandra
(B.J. / M.A.)
Chief Editor, Gurujyoti Patrika
Mob : 9887894894