ट्रैक्टर चोरी के आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेजा

सांगानेर सदर थाना पुलिस ने ट्रैक्टर—ट्रॉली चोरी के मामले में 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया। कोर्ट ने आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया। शिवदासपुरा थाना क्षेत्र के तितरिया निवासी मनीष शर्मा ने ट्रैक्टर—ट्रॉली चोरी होने की रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। इस शिकायत के बाद पुलिस ने एक टीम गठति कर अनुसंधान किया। इस दौरान पुलिस को मुखबिर से सुचना मिली की निवारू रोड़ 200 फिट के पास 4 लोग ट्रैक्टर—ट्रॉली बेचने की फिराक में लगे हुए है। पुलिस ने ट्रेक्टर-ट्रॉली का सौदा करते हुए चारों को पकड़ लिया और पुछताछ में आरोपियों ने चोरी करना कबूल किया। गिरफ्तार आरोपी सूरज पुत्र सीताराम मीणा निवासी मीणाओं का मोहल्ला डाबिच पुलिस थान माधोराजपुरा, अभिषेक जांगिड़ पुत्र मोहन लाल डाबिच,महावीर चौधरी पुत्र अर्जुन लाल निवास बाजडोली चाकसू, राहुल पुत्र श्रीराम गोस्वामी निवासी मथूरा दरवाजा कामा भरतपूर से अन्य वारदातों के बारे में पूछताछ की जा रही है। सूरज पुत्र सीताराम मीणा एक आदत अपराधी है जिसके पूरे परिवार के खिलाफ हत्या, चोरी, अवैध कब्जे करने जैसे 2 दर्जन से ज्यादा आपराधिक मुकदमे फागी और चाकसू थाने में दर्ज है।