बेटी फाउंडेशन की ब्रांड एम्बेसडर शनाया को गौरव श्री सम्मान से किया सम्मानित

जयपुर की चाइल्ड आर्टिस्ट एवं बेटी फाउंडेशन की ब्रांड एम्बेसडर शनाया शर्मा को स्वराज भारत-24 द्वारा जयपुर में आयोजित राजस्थान गौरव श्री सम्मान समारोह में श्री श्री 1008 आचार्य श्री बालमुकुंद आचार्य, हथौज धाम एवं इंडिया के केटीसी ग्रुप के चेयरमैन द्वारा राजस्थान गौरव श्री सम्मान से सम्मानित किया गया। शनाया तीन वर्ष की उम्र से ही मॉडलिंग व कई प्रोजेक्ट में चाइल्ड आर्टिस्ट की भूमिका निभाती रही है। बहुत जल्दी ही उनकी हिंदी फिल्म मुंबई टू आगरा रिलीज होने वाली है।