#Rajsamand : टांक का कुम्भलगढ़ उपखंड स्तर पर हुआ सम्मान

0
Dainik Gurujyoti Patrika

राजसमंद जिला परिक्षेत्र के समीपवर्ती उपखंड कुंभलगढ़ में 74 वां उपखंड स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह 2023 केलवाड़ा के सती के छापर खेल मैदान पर मुख्य अतिथि जयपाल सिंह राठौड़ उपखंड अधिकारी एवं उपखंड मजिस्ट्रेट तथा विशिष्ट अतिथि कुंभलगढ़ पंचायत समिति की प्रधान साहिबा कमला दसाणा, तहसीलदार कुंभलगढ़ रणजीत सिंह, विकास अधिकारी ख्याली लाल लोहार, जनप्रतिनिधि प्रेमसुख शर्मा तथा योगेंद्र सिंह परमार के मुख्य आतिथ्य में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ संपन्न हुआ।राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय कुंचौली के शारीरिक शिक्षक एवं सहायक लीडर ट्रेनर स्काउट राकेश टांक ने जानकारी देते हुए बताया कि राजस्थान प्रदेश में दूसरी राष्ट्रीय जंबूरी के 66 वर्षों के अंतराल के बाद आयोजित 18वीं राष्ट्रीय स्काउट गाइड जंबूरी निमली ब्राह्मण, रोहट, पाली, राजस्थान में कड़कड़ाती ठंड में 4 से 10 जनवरी 2023 तक संपन्न हुई। इससे पूर्व 27 दिसम्बर 2022 से 3 जनवरी 2023 तक राज्य स्तर पर जंबूरी पुर्व तैयारी शिविर तथा 11व12 जनवरी 2023 तक राज्य स्तरीय युवा सम्मेलन 2023 का आयोजन भी जंबूरी मैदान पर हुआ। इस राष्ट्रीय जंबूरी में उदयपुर डीविजन के मंडल गतिविधि प्रभारी का दायित्व कुंचौली के शारीरिक शिक्षक एवं स्काउटर राकेश टांक ने बखूबी निभाते हुए राजस्थान प्रदेश को पूरे भारतवर्ष में प्रथम स्थान पर लाने में अपनी महती भूमिका अदा की साथ ही इस महाकुंभ को सफल बनाने में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया। इस हेतु इन्हें उपखंड स्तर पर अतिथियों द्वारा प्रशस्ति पत्र एवं प्रतीक चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया । इसी के साथ स्थानीय विद्यालय के स्काउटर दल्ला राम भील व खेमशंकर भील के नेतृत्व में 18 स्काउट्स ने राष्ट्रीय स्तर पर राजस्थान प्रदेश से प्रतिनिधित्व करते हुए अपने प्रदेश को पूरे भारत देश में प्रथम स्थान दिलाने में अपनी अपनी भूमिका अदा की इस कारण से इन्हें भी इस अवसर पर सम्मानित किया गया।
कुंभलगढ़ उपखंड की जनजाति ग्राम पंचायत कुंचौली से प्रति वर्ष श्री टांक के नेतृत्व में स्काउटिंग में राज्यपाल अवार्ड स्काउट्स होते आए हैं साथ ही राष्ट्रीय व राज्यस्तरीय गतिविधियों में हमेशा सहभागिता करते आए हैं खेल के क्षेत्र में भी जिले व राज्य स्तर पर यहां के खिलाड़ी श्रेष्ठ प्रदर्शन करते हैं।
एक ही विद्यालय से तीन साथियों का उपखंड स्तर पर सम्मानित होना कुंचौली ग्राम के लिए गौरव का विषय है। इस कार्यक्रम में पृथ्वी सिंह झाला, ललित श्रीमाली संदर्भ व्यक्ति सी. बी. ई. ओ .कार्यालय कुंभलगढ़ , राधेश्याम राणा, कई पदाधिकारीगण व जनप्रतिनिधियों की मौजूदगी में कार्यक्रम संपन्न हुआ।

About Post Author


Dainik Gurujyoti Patrika

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
Call Now Button