अब बुढ़ापे में सहारा बनेगी राजस्थान पुलिस, हर शुक्रवार आईजी स्वयं करेंगे वृद्धजनों से मुलाकात, पुलिस का सहरानीय कदम

0
Dainik Gurujyoti Patrika

बीकानेर-अकेले रहने वाले बुजुर्गों का अब पुलिस सहारा बनेगी इसके लिए बीकानेर रेंज के चारों जिलों में पुलिस महानिरीक्षक ओमप्रकाश (Inspector General of Police Omprakash) ने एक पुलिसकर्मी-एक वृद्धजन अभियान शुरू किया है इसमें सिपाही को अकेले रहने वाले बुजुर्ग या बुजुर्ग दम्पती (old man or old couple) की सुरक्षा और देखभाल की जिम्मेदारी सौंपी जाएगी साथ ही आईजी (Inspector General of Police) स्वयं प्रत्येक शुक्रवार को वृद्धजनों से मिलेंगे और हाल-चाल जानेंगे..नई व्यवस्था के तहत सभी थानों को अपने-अपने थाना क्षेत्र में रहने वाले बुजुर्गों को चिहिन्त करने के लिए कहा गया है उन्हें करीबी थाना थानाधिकारी और बीट कांस्टेबल का मोबाइल नंबर दिया जाएगा जिससे किसी भी तरह की परेशानी होने पर पुलिस की मदद ले सकें..आईजी (Inspector General of Police) ने बताया कि इस व्यवस्था का मकसद यह है कि बुजुर्ग को अकेले देखकर कोई व्यक्ति उनके साथ आपराधिक या अप्रिय घटना करने का प्रयास नहीं करें..इस बारे में चारों जिलों के पुलिस अधीक्षकों को विस्तृत दिशा-निर्देश जारी किए है..

See On Click- पिता की आखिरी निशानी को बचाने के लिए कर रहे शिफ्ट

सिपाही (Rajasthan Police Constable) जाएगा बुजुर्ग के पास
नई व्यवस्था के तहत बीट कांस्टेबल अपने क्षेत्र में रहने वाले सभी बुजुर्गो से संपर्क करेगा। वह बुजुर्गो की संख्या व उनकी समस्या की रिपोर्ट तैयार करेगा..संभव होने पर थाना स्तर से इनकी समस्या का समाधान भी करवाएगा..बीट कांस्टेबल समय-समय पर बुजुर्ग से उनके घर मिलने जाएगा और हाल-चाल पूछेगा..बुजुर्गों को सामाजिक सुरक्षा (Social Protection) का भरोसा दिलाएगा..वहीं पुलिस थाने (Police Station) में पदस्थापित कांस्टेबल थानाधिकारी वृताधिकारी एएसपी पुलिस अधीक्षक एवं आईजी स्वयं सप्ताह में एक दिन बुजुर्ग से व्यक्तिगत मुलाकात करने उनके निवास पर जाएंगे..

बीट कांस्टेबल (Beat Constable) के पास रहेगा डाटा
थाने के बीट कांस्टेबलों के पास थाना क्षेत्र के हर बुजुर्ग का नाम पता उम्र लिंग मोबाइल नंबर संग्रहित होगा पुलिस इलाके में सार्वजनिक स्थानों या बेसहारा बुजुर्गों की मदद को हर समय तैयार रहेगी..

यह होगा फायदा
हर थाने में बीट सिपाही के पास प्रत्येक बुजुर्ग का डाटा है..ऐसे में जरूरत पड़ने पर कोई भी बुजुर्ग मोबाइल से आईजी कार्यालय के नम्बर 8764507304 पर कॉल कर मदद मांग सकेगा बुजुर्ग पुलिस कंट्रोल रूम में भी फोन कर मदद ले सकेंगे..पुलिस पूरी जानकारी नजदीक पुलिस रिस्पांस व्हीकल (पीआरवी) को भेजेगी..पीआरवी तत्काल मदद के लिए पहुंचेगी..

About Post Author


Dainik Gurujyoti Patrika

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
Call Now Button