किसान कृषि ऋण वितरण कार्यक्रम आयोजित
चित्तौड़गढ़ 18 जुलाई
अचल कार्यालय जयपुर के उप महा प्रबंधक सैयद हुसैन काजमी ने किसान कृषि ऋण वितरण कार्य क्रम में मुख्य अतिथि बतौर सम्बोधित करते हुएकहा की किसानों को पोली हाउस ग्रीनहाउस कोल्ड स्टोरेज वेयरहाउस डेयरी मधुमक्खी पालन फुल उत्पादन सहित विभिन्न ऐसे आय के स्तोत्र विकसित करने चाहिए जिससे उनकी आमदनी बढ़ने के साथ ही वे खुश हाल जीवन जी सके उप महाप्रबंधक श्री काजमी पंजाब नेशनल बैंक मंडल कार्यालय उदयपुर के तत्वाधान में चित्तौड़गढ़ में विशाल ऋण वितरण कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे उन्होने कहा। की जो भी ऋण दाता ऋण ले उसे समय पर अदा करने का प्रयास करे ताकी उनकी शाख बनी रहे तथा दुसरो को भी ऋण देने मे आसानी रहे बैक हर गरीब तपके का जीवन स्तर उपर उठाने मे पिछे नही रहेगा इसके लिए उनहे अपनी शाख बैक मे साफ रखनी होगी ताकी भविष्य मे वे कही से ऋण ले तो आसानी से ऋण मिल सके इस शिविर के अंतर्गत उदयपुर मंडल की सभी शाखाओं द्वारा 34 करोड के स्वीकृति पत्र प्रदान किए गए व पांच करोड़ 54 लाख की लीड सोर्स की गयी चित्तौड़गढ़ जिले की 15 शाखाओं से संबंधित विभिन्न गांव के किसान भाइयों व शाखा प्रबंधक ने भाग लिया किसान भाइयों को लगभग 34 करोड़ के स्वीकृति पत्र प्रदान किए कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि मंडल प्रमुख उदयपुर सुरेंद्र विश्वकर्मा मुख्य प्रबंधक बी एन इनाणी सर्कल शाखा हेड सत्रा सुरेंद्र कुमार वर्मा उपस्थित थे इस अवसर पर अतिथियो का सदर बाजार चित्तौड़गढ़ के वरिष्ठ शाखा प्रबंधक प्रकाश सिंह सिसोदिया प्रताप नगर शाखा प्रबंधक अंकित बाफना मीरा नगर शाखा प्रबंधक विजय कुमार सदर बाजार प्रबनधक अरुण कुमार सोमानी ने अतिथियों का माल्यार्पण कर साफा पहना कर समृति चिन्ह देकर स्वागत अभिनंदन किया
रिपोर्ट- गोविन्द त्रिपाठी