वृक्षारोपण कर मनाया जन्मदिन
भदेसर 15/7/2023
पर्यावरण के महत्व को ध्यान में रखते हुए युवाओं ने राजकीय प्राथमिक विद्यालय मालन खेड़ी प्रांगण में वृक्षारोपण कर युवा मेघवाल महासभा मेवाड़ के जिला प्रभारी सोहन भाई मेघवाल का जन्मदिन मनाया गया। युवाओं ने पारस पीपल, नीम, आम, जामुन, अमरूद, गुलमोहर, वटवृक्ष के पेड़ लगाकर सुरक्षा का जिम्मा लिया।
उक्त मौके पर विद्यालय प्रधानाध्यापक सत्यपाल, गोपाल लाल, सेवानिर्वित पटवारी चुन्नीलाल माली निकुंभ, मेघवाल महासभा के जिलाध्यक्ष शंकरलाल मेघवाल बिलडी, किशन लाल मेघवाल, लाभचंद, लकी आदि उपस्थित थे।