BigBreaking : उदयपुर में टेलर कन्हैया लाल की निर्मम हत्या के बाद बर ग्राम के युवक पर जानलेवा हमला, बाल-बाल बचा युवक हमलावरों ने कहा ज्यादा हिंदूवादी बन रहा है

0
Dainik Gurujyoti Patrika

महेन्द्र प्रजापत पुत्र श्री पप्पुराम जी प्रजापत उम्र 20 वर्ष निवासी बर दिनांक 09.07.2022 को रात्रि में करीब 8.40 बजे में बर स्थित पगारिया पेट्रोल पम्प पर मेरी मोटरसाइकिल में पेट्रोल भरवाने जा रहा था। रास्ते में ही बिना नम्बर की सफेद रंग की स्विफ्ट कार ने मेरी मोटरसाइकिल को साइड से टक्कर मारी जिससे में नीचे गिर गया। उसके बाद उक्त कार में से चार अज्ञात युवक सवार थे। जिसमें से दो युवक हाथ में लाठियां
लेकर बाहर निकले और मुझ पर हमला किया तथा एक युवक कार में ड्राईविंग सीट पर ही कार का चालु रखे हुए बैठा था और दूसरा अन्दर बैठा बैठा मेरे साथ हो रही मारपीट का अपने मोबाईल से विडियो बना रहा था। उन्होने सीधा मेरे सिर पर वार करना चाहा लेकिन मैंने अपने आप को बचा लिया जिससे उक्त लाठी मेरी मोटरसाइकिल के कांच पर लगी जिससे उक्त कांच टुट गया। फिर उन्होने मुझ पर हमला करते हुए धमकाया कि तु ज्यादा हिन्दुवादी बन रहा हैं और वर चौराहे पर बाबा (लक्ष्मणनाथ जी महाराज लाम्बिया) के पास क्या कर रहा था, उस बाबा को तो बहुत जल्द निपटा देंगे और तुझे तो आज ही जान से खत्म कर देंगे। इस पर मैं बहुत घबरा गया और मेरी मोटरसाइकिल छोड़कर बर की तरफ भागा। मुझे भागता हुआ देख वे लोग अपनी कार में सवार होकर रायपुर की तरफ भाग गये। गत दिनांक 22.06.2022 को +92349 0954510 नंबर से मेरे मोबाईल नं. 8003755103 पर वाट्स अप कॉल आये हुए है जो कि चार बार आये थे। लेकिन पाकिस्तानी नं. होने के कारण मैंने उनको नहीं उठाया । उक्त चारों युवको के लम्बी दाढी थी और सिर पर टोपी पहनी हुई थी तथा दो युवको के कुर्ता पाजामा पहना हुआ था तथा उन्होने हिन्दी भाषा में धमकी दी थी। उक्त घटना के दस मिनट पूर्व अर्थात 8.30 बजे मैं बर चौराहे पर लक्ष्मणनाथ जी महाराज लाम्बिया के साथ चर्चा कर रहा था। उस समय यही कार बर चौराहे से निकली थी और उक्त कार में सवार युवको ने हमारी तरफ गौर
से देखा था जिससे यही लगा की इन लोगो ने रेकी की थी और मौका पाकर मुझ पर जानलेवा हमला कर दिया। ऐसे ही कल निमाज में एक हिंदू भाई की पास ऐसे ही नंबरों से कॉल आया और नूपुर शर्मा की फोटो पोस्ट करने को लेकर मारने की धमकी भी दी गई उसके बाद जैतारण थाने से उसे सुरक्षा गार्ड उपलब्ध करवाया गया | घटना कल उदयपुर और अमरावती तक थी आज निमाज और बर में हुई हैं समय पर सतर्क नहीं हुए तो ये वारदात हर एक व्यक्ति के साथ हो सकती हैं |

रिपोर्ट बलवीर जलवानिया

About Post Author


Dainik Gurujyoti Patrika

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
Call Now Button