#Bengaluru : सीरवी समाज ने किया सोजत विधायक शोभा चौहान का सम्मान, विधायक शोभा चौहान ने माता के किये दर्शन ……

सीरवी समाज ट्रस्ट एचएसआर ले आऊट की ओर से सीरवी समाज भवन में चल रहे संत रामप्रकाश के चातुर्मास प्रवचन के दौरान मंगलवार को सोजत विधायक शोभा चौहान ने भाग लिया । विधायक ने समाज की ओर से निर्मित आईमाता मंदिर में दर्शन किए एवं संतों से आशीर्वाद लिया । इस दौरान ट्रस्ट की ओर से अध्यक्ष फाऊलाल परिहारिया , सचिव लक्ष्मणराम आगलेचा एवं अन्य पदाधिकारियों ने विधायक का सम्मान किया एवं मंदिर की विस्तृत जानकारी दी।चौहान ने राजस्थान के गांवो के विकास की जानकारी दी ।शोभा चौहान ने सीरवी समाज ट्रस्ट द्वारा निर्मित भव्य भवन एवं मंदिर की सराहना की एवं उनके द्वारा धर्म की जागरूकता के लिए किए जा रहे कार्यों की प्रशंसा की । इस अवसर पर संत अर्जुन दास, उपाध्यक्ष मांगीलाल चोयल,सहसचिव छेलाराम काग ,नवयुवक मंडल के अध्यक्ष मोहनलाल राठौड़ सचिव केनाराम मुलेवा, उपाध्यक्ष बाबूलाल सोलंकी सहित अनेक समाज के गणमान्य मौजूद रहे।