#Barmer : राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय राणातली में हर्षोल्लास के साथ मनाया गणतंत्र दिवस

0
Dainik Gurujyoti Patrika

चौहटन उपखण्ड मुख्यालय के राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय राणातली में 74वां गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया। ध्वजारोहण के बाद बालक बालिकाओं द्वारा मनमोहक सांस्कतिक प्रस्तुतियां पेश की गई। मंच संचालन लक्ष्मीकांत जी उपमन द्वारा किया गया। विद्यालय के प्रधानाचार्य नरपतलाल जी जांगिड़ ने अपने उद्बोधन में विद्यालय की उपलब्धिया बताई। बच्चों को परेड-पिटी की गतिविधिया अध्यापक गौरवसिंह व केशराराम जी ने करवाई।
इसी कड़ी में नन्हे-मुन्हे बालक-बालिकाओं के लिए भोजन-व्यवस्था हनुमानराम जी गोरसिया द्वारा की गई।गोरसिया ने दो स्कूलों राणातली व नया भोजारिया में बच्चों के लिए भोजन दिया।पुरस्कार वितरण किस्तूराराम सेंवर व सोनाराम बेनिवाल,रुगाराम जी सियाग ने किया। रामाराम गोरसिया ने बच्चों के लिए मिठाई वितरित की। ओर विद्यालय में सांस्कृतिक मंच की व्यवस्था के लिये भामाशाहों ने बढ़-चढ़ कर भाग लिया। अगले स्वतंत्रता दिवस पर भोजन-व्यवस्था गोरखाराम जी गोरसिया द्वारा व इनाम की व्यवस्था मुनाराम गोरसिया द्वारा दिए जाने की घोषणाए की गई।9 अवसर पर भेराराम जाखड़,रतनाराम,वीरमाराम सियाग,डूंगराराम सेंवर,पाबुलाल सेंवर,मुलाराम गोरसिया,सुरताराम सेंवर,चुनाराम सेंवर,देदाराम,खेमाराम, मगाराम कलवाणिया,पुराराम,कलाराम सियाग,गुणेशाराम गोरसिया,चुनाराम गोरसिया,अखाराम गोरसिया,राउराम जाणी,
रविन्द्र सेंवर,भोजाराम सेंवर,जुंजाराम गोरसिया,बजरंग सियाग,लिसाराम सियाग,जोगाराम सियाग,आंगनवाड़ी कार्यकर्ता कमला,व अणदु,गैरों,कमला सारण सहित कई लोग उपस्थित रहे।

About Post Author


Dainik Gurujyoti Patrika

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
Call Now Button