बाबू का टीबा स्तिथ शिफा हॉस्पिटल में आई बड़ी लापरवाही सामने, परिजनों ने डॉक्टरों और हॉस्पिटल में लगाया बड़ा आरोप

जयपुर। डॉ ने टाइम से पहले कराई मरीज़ की डिलीवरी मरीज़ और परिजनों को बोला गया 30 मिनट मैं डिलीवरी नहीं हुई तो माँ बच्चे को कुछ भी हो सकता हैँ ऐसे में तो डॉक्टर को भगवान का दर्जा दिया जाता है। डॉक्टर अगर मरीज़ को डराए तो मरीज कहां जाए चंद पैसों के खातिर बच्चों की जान के साथ हो रहा है खिलवाड़। मीडिया की टीम जब पहुंची शिफा हॉस्पिटल में हॉस्पिटल स्टाफ ने किया पत्रकारों के साथ किया अभद्रता कैमरा देखते सारे स्टाफ और डॉक्टर हुए फरार पत्रकारों को डराने के लिए डॉक्टर ने किया थाने पर फोन थाने से पहुंची पीसीआर पत्रकारों ने जब बात किया पुलिस प्रशासन से पीसीआर वापस रवाना हुआ।
परिजनों का डॉ और हॉस्पिटल पर आरोप..
हमें डराया गया ऐसा हो जायेगा वैसा हो जायेगा 30 मिनट का नाम लिया जब की डिलीवरी दूसरे दिन सुबह 10 बजे के करीब हुई और डॉ नहीं थी मौजूद बाईजी और नर्स ने कराई डिलीवरी।
हॉस्पिटल में डॉ रूही गौर से बात करना चाहा तो नहीं मिला कोई संतुष्ट जवाब कैमरे से बचती नज़र आई डॉ रूही
आखिर ऐसे हॉस्पिटलो पर कब लगाम लगायी जाएगी चिकित्सा विभाग की तरफ से या अँधेर नगरी चौपट राजा इसी तरह चलता रहेगा सिस्टम अब देखने वाली बात यह है की सरकार कब नींद से जागे और कब इन हॉस्पिटलों पर कार्रवाई करेगी।
बाबू अंसारी की रिपोर्ट