स्कूल में हर्षोल्लास से मनाया मकर संक्रांति का पर्व
गुड़ामालानी / भावेश डगला
उपखंड मुख्यालय स्थित राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय में शनिवार को मकर संक्रांति का पर्व सेठ ओमप्रकाश सागरमल बोथरा के मुख्य आतिथ्य में हर्षोल्लास से मनाया गया। इस अवसर पर विशेष प्रार्थना सभा के साथ पतंग प्रतियोगिता एवं खेलकूद का आयोजन किया गया जिसमें विद्यार्थियों ने उत्साह से भाग लिया।
संस्था प्रधान खेमाराम नागल ने बच्चों को मकर संक्रांति पर्व के महत्व को समझाते हुए कहा कि इस दिन लोग तिल का दान करते है। सूर्य उत्तरायण में आता है और मकर संक्रांति पर्व के पश्चात समस्त मांगलिक कार्य प्रारंभ हो जाते हैं।
भामाशाह ओमप्रकाश बोथरा ने मकर संक्रांति के पर्व की बधाई देते हुए विद्यार्थियों को तिल के लड्डू और फल वितरित किए। कार्यक्रम का संचालन तुलसी बिश्नोई ने किया। इस अवसर पर विद्यालय स्टाफ, छात्र-छात्राएं सहित अभिभावक उपस्थित थे।