स्काउट रविन्द्र ने घायल हरिन की जान बचाई,स्वानों के शुगुन से छुड़ाकर वन विभाग को सुपुर्द किा
गुरूज्योति पत्रिका/गिड़ा/भंवरलाल बरवड़ गिड़ा क्षेत्र के जाजवा पूनियों का तला रोड़ पर आवारा स्वानों ने एक हरिन पर हमला कर उसको घायल कर दिया। उस वक्त स्काउट रविन्द्र स्कूल से अपने घर जा रहा था तो सड़क के पास खेत में हरिन के चीखने की आवाज सुनकर स्काउट रविन्द्र घाट व उसके साथी दौड़कर गए व हिरण को स्वानों के शुगुल से छुड़ाकर अपने घर ले आये ओर पानी व दूध पिलाया बाद में वन विभाग की टीम को फोन कर मौके पर बुलाकर उनको सौपा गया। स्काउट रविन्द्र ने बताया स्काउट गाइड में हमेशा प्राणी मात्र की सेवा करना ही हमारा प्रेम कर्तव्य होता है वही स्काउट हमेशा पशु पक्षियों का मित्र भी होता है। इस मौके पर खेताराम,नरसिंगाराम घाट,कवराज घाट, मोटाराम,गोपाराम,महेंद्र कुमार,लक्ष्मण , कृष्णा घाट मौजूद रहे।