सितंबर के पहले सप्ताह में 53युवाओं ने किया रक्तदान मरीजों के जीवन दाता बनकर उभर रहा हैं:-रक्तकोस मित्र मंडल बालोतरा
गुरु ज्योति पत्रिका/बालोतरा/भंवरलाल बरवड। बालोतरा के रक्तकोष मित्र मंडल सेवा संस्थान बालोतरा द्वारा आपातकाल में रक्तदान के प्रति जागरूकता,जुनून,समर्पित का भाव रक्तकोष मित्र मंडल के युवाओं द्वारा उत्साहित होकर रक्तदान करना एक बड़ी बात है।संस्थान सदस्य मो रमजान ने बताया की बालोतरा के अलग अलग अस्पतालों में ब्लड की ज़रूरत होने पर ब्लड बैंक में ब्लड की खपत ज्यादा होने पर संस्थान के प्रत्येक सदस्य रकदान के लिए तत्पर रहते हैं। संस्थापक राजूराम गोल ने बताया की सितंबर के पहले सप्ताह में 53 युवाओं द्वारा रक्तदान करना अपने आप में बड़ी बात है जो रक्तदान के प्रति युवा बढ़ चढ़ कर भाग लेकर जरूरतमंद मरीज के लिए आगे आते हैं।ब्लॉक प्रभारी पंकज डाभी ने बताया की रक्तदान महादान है और बालोतरा में युवा को संज्ञान में आते ही तुरंत अस्पताल पहुंचते है और रक्तदान के लिए समर्पित होकर रक्तदान कर मात्र कम समय में ब्लड उपलब्ध करवाकर सहयोग करते हैं।नगर परिषद पार्षद कांतिलाल हुंडिया ने रक्तदान करने वाले तमाम रक्तवीरो को साधुवाद एवं सलाम करता हूं। वहीं जिला संयोजक महेंद्र परिहार ने बताया की बालोतरा में जहां कही मरीज को जरूरत होती है संस्थान सदस्य तुरंत अस्पताल पहुंच रक्तदान के क्षेत्र में सक्रिय रहते है।संस्थान अध्यक्ष दिनेश प्रजापत ने बताया की रक्तकोष मित्र मंडल केवल बालोतरा ही नही बल्कि राजस्थान के 10 -12 जिलों में रक्तदान की सेवाएं दे रहे हैं।
यह सदस्य रहते हैं सक्रिय
संस्थापक राजूराम गोल,कोषाध्यक्ष मोहम्मद रमजान ब्लॉक प्रभारी पंकज डाभी,अध्यक्ष दिनेश प्रजापत,विक्रम सिंह चारण, घेवर राठौर, अनोप दर्जी,जोगाराम डांगी,जिला संयोजक महेंद्र परिहार,महिला कार्यकर्ता लीला जाजवा,धनवंतरी खत्री,नरपत सिंह उमरलाई सहित कई सदस्य सेवा में तत्पर रहते हैं।