सामाजिक अंकेक्षण के दौरान किया भौतिक सत्यापन

0
Dainik Gurujyoti Patrika

कल्याणपुर / पृथ्वी दान चारण
मदनलाल गोयल ने जानकारी देते हुए कहा कि सामाजिक अंकेक्षण के दौरान भौतिक सत्यापन 6 जनवरी से 12 तक 13 को ग्राम सभा ग्राम विकास अधिकारी धर्मेद्र और बीआरपी मदनलाल गोयल एवं वीआरपी के रूप में ममता, भाग्यश्री, सुगना, कमला उपस्थित रहे । पंचायत समिति कल्याणपुर के ग्राम पंचायत जास्ती में सामाजिक अंकेक्षण के दौरान बीआरपी मदनलाल गोयल एवं वीआरपी टीम द्वारा सामाजिक लेखा परीक्षा, जवाबदेही एवं पारदर्शिता सोसाइटी ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग राजस्थान द्वारा वित्तीय वर्ष 2020- 21, 2021- 22, 2022- 23 की प्रथम छः माही की अवधि तक के महात्मा गांधी नरेगा योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण, स्वच्छ भारत मिशन, मिड डे मील योजना, पंचायत के नरेगा से संबंधित रिकॉर्ड तथा 15 वे वित्त आयोग योजना अंतर्गत समस्त कार्य एवं व्यक्तिगत लाभार्थियों के कार्यों का सामाजिक अंकेक्षण किया जाएगा जिसमे 13 को ग्राम सभा के दिन सभी ग्रामीण लोग को आमंत्रित किया जाता हैं तथा शुक्रवार को गवाई तालाब का मनरेगा कार्य का निरीक्षण कर नरेगा का काम चल रहा लेबर से जानकारी प्राप्त करते हुए काम के बारे में पूछा । मेट के नियम, श्रमिकों के अधिकारों के बारे में जानकारी, मेडिकल किट, मस्टररोल में उपस्थित, चेक नाप के बारे में, जॉब कार्ड चेक एवं सभी सुविधाओं के बारे में जानकारी प्राप्त की । इस कार्यवाही में ग्राम विकास अधिकारी धर्मेद्र साथ में उपस्थित रहे ।

About Post Author


Dainik Gurujyoti Patrika

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
Call Now Button