समाज से भ्रष्टाचार,अशिक्षा को दूर करने के लिए आगे आएं युवा – राजपुरोहित
सिवाना – विप्र सेना युवा प्रकोष्ठ विधानसभा अध्यक्ष कैलाश सिंह राजपुरोहित ने युवाओं से सामाजिक रुढ़ियों को तोड़ने और समाज से भ्रष्टाचार,अशिक्षा,गरीबी को दूर करने के लिए आगे आने का आह्वान किया। राजपुरोहित ने गुरुवार शाम को अंतरराष्ट्रीय युवा दिवस की शुभकामनायें देते हुए कहा कि भविष्य का समाज युवाओं के पुरूषार्थ से ही बनेगा। “अंतरराष्ट्रीय युवा दिवस पर युवा साथियों को हार्दिक शुभकामनाएं!युवा ही समाज और राष्ट्र की प्रगति व विकास का सशक्त आधार होते हैं।युवा देश व दुनिया को सामाजिक, आर्थिक व राजनीति के साथ प्रत्येक क्षेत्र में आगे ले जाने हेतु प्रतिबद्ध है। विश्व शांति, विकास, खुशहाली में युवा अपना अधिकतम योगदान दें। आप सभी समाज से भ्रष्टाचार,अशिक्षा,गरीबी को दूर करने के लिए आगे आए। आपको बताएं कि संयुक्त राष्ट्र महासभा द्वारा 17 दिसंबर 1999 को यह फैसला लिया गया कि 12 अगस्त को अंतरराष्ट्रीय युवा दिवस मनाया जाएगा. इसका उद्देश्य युवाओं की समस्या को अन्तर्राष्ट्रीय संगठन जैसे संयुक्त राष्ट्र,मानवाधिकार तक पहुंचाना है.अंतरराष्ट्रीय युवा दिवस का आयोजन पहली बार साल 2000 में किया गया था.