शिक्षा ही समृद्धि और प्रगति के पथ पर अग्रसर रखती हैं :- हरीश चौधरी
राजकीय प्राथमिक विद्यालय पुराना गांव को पुनः शुरू किए जाने व शिव भारती नगर बायतु नया राजस्व गांव बनाए जाने पर ग्रामवासियों ने विधायक हरीश चौधरी का आभार जताया।
गुरूज्योति पत्रिका/बायतु(बाड़मेर)/भंवरलाल बरवड़ । बायतु क्षेत्र के नगोणी धतरवालों की ढाणी ग्राम पंचायत के राजकीय प्राथमिक विद्यालय पुराना गांव को पूर्व कैबिनेट मंत्री व बायतु विधायक हरीश चौधरी द्वारा शुरू किए जाने व शिव भारती नगर बायतु नया राजस्व गांव बनाए जाने को लेकर स्थानीय ग्रामवासियों की ओर से धन्यवाद समारोह आयोजित किया गया। समारोह के मुख्य अतिथि के रूप में पंजाब कांग्रेस प्रभारी व बायतु विधायक हरीश चौधरी ने शिक्षा का महत्व बताते हुए बताया कि विद्यार्थी संस्कारवान शिक्षा प्राप्त करें, शिक्षा से ही मनुष्य का सर्वागीण विकास होता है। उन्होंने कहा कि शिक्षा ही समृद्धि और प्रगति के पथ पर अग्रसर रखती हैं। इसी सोच के साथ हम निरंतर शिक्षा के क्षेत्र में सुदृढिकरण हेतु प्रयासरत हैं। कार्यक्रम में सैकड़ों ग्रामवासियों ने विधायक चौधरी का माला और साफा पहनाकर स्वागत अभिनंदन किया। इस दौरान बायतु प्रधान सिमरथाराम चौधरी, बायतु मठाधीस भैरभारती, बायतु वर्ताधिकारी जगूराम पुनिया,सीबीईओ पीयूष कुमार,प्रधानाचार्य जानकी कुमावत व स्थानीय जनप्रतिनिधि व अधिकारी मौजूद थे।