लंबा सफर तय कर तहसील कार्मिक ने किया रक्तदान दिया मानवता का परिचय
स्वेच्छिक रक्तदान कर दिया मानवता का परिचय
गुरूज्योति पत्रिका/बालोतरा/भंवरलाल बरवड़। बालोतरा के राजकीय नाहटा अस्पताल ब्लड बैंक में प्रतिदिन रक्तदाता रक्तदान के प्रति जागरूकता का संदेश देते रहते है। गुरुवार दोपहर समदड़ी से 35 किमी का सफर तय कर बालोतरा पहुंच तहसील कार्मिक दिलीप बनिया में ब्लड बैंक पहुंच रक्तदान किया। रक्तकोष मित्र मंडल सेवा संस्थान के संस्थापक राजूराम गोल ने बताया की रक्तदान महादान है इसमें जरूरतमंद मरीज की मदद के लिए संस्थान सदस्य हमेशा सेवा में तत्पर रहते है। कोषाध्यक्ष मोहम्मद रमजान ने बताया की संस्था के रक्तदाताओं द्वारा प्रत्येक दिन 8-9 यूनिट रक्तदान के लिए युवा तत्पर रहते है।वही संस्थान जिला संयोजक महेंद्र परिहार ने बताया की दिन हो या रात रक्तदाता सेवा में हर समय तत्पर रहते है।ब्लॉक प्रभारी पंकज डाभी ने कहा कि संस्थान रक्तदान के साथ साथ अन्य मानवीय सेवा में तत्पर रहते है जो एक मानव सेवा का सर्वश्रेष्ठ कार्य हैं।नगर परिषद पार्षद कांतिलाल हुंडिया ने रक्तदान करने वाले तमाम युवाओं को धन्यवाद ज्ञापित किया है की रक्तदान के लिए हमेशा सेवा में तत्पर रहते है और निस्वार्थ भाव से सेवा में समर्पित है।गोल ने बताया की आज रक्तदान करने वालो में यशपाल,अनिल,कमलेश,जितेंद्र आलोक ने रक्तदान किया।इस रक्तदान कार्यक्रम में मो रमजान,राजूराम गोल,महेंद्र परिहार, पंकज डाभी,दिनेश प्रजापत,विक्रम सिंह चारण सहित कई सदस्य सेवा में तत्पर रहते हैं।