रैली प्रदर्शन : गुड़ामालानी में किसानों की विशाल ट्रैक्टर रैली आज, कृषि औजारों के साथ दिखाएंगे दमखम

0
Dainik Gurujyoti Patrika

अनदेखी से नाराज किसानों की प्रशासन को चेताने के ट्रैक्टर रैली आज, बाजार बंद रहेगा
गुड़ामालानी / भावेश डगला । प्रधानमंत्री फसल बीमा क्लेम में विसंगतियों के खिलाफ भारतीय किसान संघ का धरना चौथे दिन भी जारी रहा और बीमा क्लेम गणना के दस्तावेज सार्वजनिक करने की मांग सहित विभिन्न मांगों को लेकर धरने पर बैठे किसानों से प्रशासन द्वारा ज्ञापन लेने न आने से नाराज किसान आज अपने कृषि उपकरणों के साथ विशाल ट्रैक्टर रैली निकालकर अपना दमखम दिखाएंगे। गुड़ामालानी व्यापार मंडल भी किसानों के समर्थन में बाजार बंद रखेगा।
किसानों की मांग है कि खरीफ 2021 का बीमा क्लेम वास्तविक नुकसान के आधार पर दिया जाये और हाल में जारी किये क्लेम गणना के दस्तावेजों को सार्वजनिक किया जाये। प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना की अधिसूचना को अक्षरश: लागू करने के साथ समस्त किसानों को फसल बीमा की पॉलिसी, फसलों में हुए नुकसान की गणना और पैमानों के दस्तावेज, क्लेम वितरण की जानकारी पंचायत वार  शिविर लगाकर किसानों को देने की मांग की जा रही हैं।
प्रशासन प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना की अधिसूचना में किसानों हेतु तय अधिकारों का दमन करने वाली बीमा कम्पनी को बचाने के लिए किसानों से ज्ञापन लेने भी धरना स्थल नहीं आ रहा हैं।  इसके कारण कड़ाके की सर्द रात में भी किसानों को सड़क पर रातें गुजारनी पड़ रही हैं।
 
कृषि उपकरणों के साथ आएंगे किसान
भारतीय किसान संघ के संभाग प्रचार प्रमुख प्रह्लाद सियोल ने बताया कि प्रशासन की बेरुखी से किसान परेशान हो रहे हैं इसलिए आज अपने अपने कृषि कार्यों में उपयोग होने वाले उपकरण जई, चौकनी, कुदाळ जैसे उपकरणों के साथ विशाल ट्रेक्टर रैली निकालकर प्रशासन को चेताने चेतायेंगे और प्रशासन के न मानने पर मेघा हाईवे भी जाम करने पर मजबूर हो सकते है।
 
ट्रैक्टर रैली के लिए किसान नेताओं ने गांव गांव किया दौरा
 ट्रैक्टर रैली की तैयारियों के लिए शनिवार को किसान नेता खेताराम सियाग, रिड़मलराम देवासी, नारणाराम प्रजापत, गुलाबाराम कलबी, ठाकराराम हुडा, हरदाराम कलबी, रामदेव फंगोड़िया, गोविन्द विशनोई, जेठाराम फौजी, धर्माराम घाट सहित सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने गाँव गाँव दौरा करके किसानों को भारी मात्रा में ट्रैक्टर ट्रॉली के साथ धरना स्थल पहुँचने का आह्वान किया हैं।
किसान महापड़ाव के चौथे दिन गुड़ामालानी प्रधान बिजलाराम चौहान, धोरीमना पूर्व प्रधान ताजाराम मुंढ, भाजपा नेता जयकिशन भुदु, ठाकराराम हुडा, रावताराम, गेनाराम सारण, मेघाराम, किशनाराम गोदारा सहित सैकड़ों किसान उपस्थित रहे।

About Post Author


Dainik Gurujyoti Patrika

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
Call Now Button