राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा फहराने से संबंधित निम्नलिखित कुछ सावधानियां अवश्य बरतें

0
Dainik Gurujyoti Patrika

गुरूज्योति पत्रिका/गिडा़/भंवरलाल बरवड़ । आजादी अमृत महोत्सव कार्यक्रम के अंतर्गत हर घर तिरंगा अभियान में दिनांक 13 अगस्त 2022 से 15 अगस्त 2022 तक अपने-अपने घरों पर तिरंगा अवश्य फहराना हैं जब आज सुबह किसी के घर पर तिरंगा को उल्टा फहराते देख कर देश का अपमान सहन नहीं कर पाया,इनका छाया चित्र गुरूज्योति पत्रिका प्रदर्शित नहीं कर सकता क्योंकि अपमान होता हैं तब जाकर तिरंगा फहराने का जो संवैधानिक प्रावधान के अनुसार जो तिरंगा फहराने के नियम इस प्रकार हैं
1.राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा कटा-फटा न हो।
2.ध्वज दंड सीधा व मजबूत हो।
3.राष्ट्रीय ध्वज फहराते समय उसके रंग के क्रम का विशेष ध्यान रखें,सबसे ऊपर केसरिया रंग हो
4.ध्वज सम्मान की स्थिति में हो,झुका हुआ न हो।
5.ध्वज पर अन्य कुछ भी लिखा या छपा नहीं होना चाहिए ।
6.राष्ट्रीय ध्वज के साथ अन्य को कोई ध्वज बराबर ऊंचाई पर अथवा राष्ट्रीय ध्वज से ऊपर न हो।
7.किसी भी प्रकार के फूल,माला या प्रतीक चिह्न राष्ट्रीय ध्वज के ऊपर अथवा ध्वज दंड पर न हो।
8.ध्वज फहराने के बाद,ध्वज को समेट कर,सम्मान के साथ संभाल कर घर पर ही रखें। इसे इधर-उधर सड़कों पर या कचरें में न फेंके।
9.यदि ध्वज क्षतिग्रस्त अथवा कट-फट जाए,तो पूरे सम्मान के साथ निपटान करें । सड़कों पर या कचरें में न फेंके।
इन नियमों का विशेष ध्यान रखा जाए।

About Post Author


Dainik Gurujyoti Patrika

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
Call Now Button