रक्तदान ही मानव जीवन का महादान है :गोयल
मैंने कल मेरे 25वें जन्मदिन के अवसर पर 6 वीं बार नाहाटा हॉस्पिटल बालोतरा में रक्तदान किया!
गुरुज्योति पत्रिका/ बालोतरा/भंवरलाल बरवड़ । रक्तदान हीं मनाव जीवन का महादान है, इससे बढ़कर कोई पुण्य कर्म नहीं है, आपकी एक रक्त कि किसी को नया जीवन देती तो इसे बढ़कर कोई दान नहीं हो सकता है,,
सभी दोस्तों और भाई -बहिनों से अनुरोध करूंगा कि जन्मदिन पर आप भी मानवता कि मिशाल में आगे आए और मानवता का परिचय दे!
आपका अपना
छात्रनेता
रणजीत गोयल मलवा