यज्ञ एवं पूजा अर्चना के साथ हुआ वेद सप्ताह का शुभारंभ
राजगढ़ (अलवर) राजकुमार गुप्ता। आर्य समाज मंदिर की ओर से आयोजित वेद सप्ताह का शुभारंभ लायंस क्लब के प्रांतीय मुख्य सलाहकार खेम सिंह आर्य ने विधिवत यज्ञ हवन व पूजा-अर्चना कर किया। आर्य समाज के प्रधान विनोद लाल दीक्षित ने बताया कि आजादी के 75 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष में आयोजित अमृत महोत्सव के अंतर्गत राष्ट्ररक्षा, विश्व बंधुत्व, पर्यावरण शुद्धि की भावनाओं को लेकर 11 अगस्त से 21अगस्त रविवार तक वेद सप्ताह का कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है जिसमें प्रतिदिन प्रातः 7.30 से 9 बजे तक यज्ञ हवन व भजनों उपदेश का कार्यक्रम निर्धारित किया गया है। मंत्री नंद सिंह आर्य ने बताया कि वेद सप्ताह के अंतर्गत विभिन्न विद्यालयों में जाकर बच्चों को संस्कारित करने का निर्णय भी लिया गया है ताकि भावी पीढ़ी संस्कारवान बने एवं नशे की आदतों से बचकर जीवन निर्माण की दिशा में कार्य करें। इस अवसर पर प्रधान विनोदी लाल दीक्षित,नंद सिंह आर्य, गिर्राज प्रसाद साहू,कपिल आर्य, जगन देवी सैनी, स्वाति आर्य, कृष्ण कुमार भाटिया, सरोज भाटिया सहित काफी संख्या में आर्यजन उपस्थित रहे।