ग्राम आकोदा भूडा निवासी पंकज दायमा को राज्य स्तरीय विशेष पुरस्कार से नवाजा

रैणी उपखण्ड क्षेत्र के आकोदा मीना भूडा निवासी पंकज दायमा को राज्य स्तरीय विषेश पुरस्कार से नवाजा गया जयपुर के उद्योग भवन में उद्योग मंत्री श्रीमती शकुंतला रावत के द्वारा पंकज दायमा को विशेष प्रशस्ति पत्र दिया गया। पंकज दायमा के द्वारा राज कार्य के साथ-साथ सामाजिक कार्य में भी जमकर भागीदारी निभाई जा रही है उनके द्वारा रक्तदान एवं गरीब बच्चों को निशुल्क प्राथमिक शिक्षा पर्यावरण संरक्षण एवं घायल पशु पक्षियों की सेवा के लिए यह पुरस्कार दिया गया गौरतलब है कि पंकज दायमा रीको उद्योग भवन में वाहन चालक पद पर कार्यरत हैं आसपास के क्षेत्र में पंकज दायमा की प्रशंसा हो रही है मिडिया को यह जानकारी पंकज दायमा के द्वारा दि गयी है