मौसम मेहरबान : तेज आंधी के साथ बारिश फसले हुई जमींदोज, देर शाम बारिश का दौर शुरू ,एक सप्ताह सक्रिय रहेगा मानसून
गुरूज्योति पत्रिका/बाड़मेर/भंवरलाल बरवड़ । बाड़मेर शहर सहित ग्रामीण क्षेत्रों में शनिवार शाम अचानक मौसम बदल गया और तेज आंधी के साथ बारिश का दौर शुरू हुआ, जो देर शाम तक जारी रहा। बारिश के साथ तेज आंधी होने पर फसलों को सर्वाधिक नुकसान हुआ है। इससे किसानों की चिंता बढ़ गई है। ग्रामीण क्षेत्रों में पकी-पकाई फसलें जमीदोंज हो गई है। बाड़मेर जिले में इस बार मानसून के शुरूआत से अच्छी बारिश हुई थी।
बुवाई के बाद लगातार हुई बारिश ने अकाल से जूझ रहे किसानों को चेहरे पर खुशी लाई, लेकिन शनिवार शाम बारिश के साथ तेज आंधी होने पर किसानों के अरमानों में पानी फेर दिया है। ग्रामीण क्षेत्रों में फसलों को काफी नुकसान हुआ है।
बाड़मेर शहर में शनिवार को 15 एमएम बारिश रिकॉर्ड की गई है। साथ ही मौसम विभाग के अनुसार अभी भी जिले में तेज बारिश की संभावना जताई है। बंगाल की खाड़ी में एक्टिव हुए सिस्टम से बारिश अगले एक सप्ताह तक चलेगी। इस बीच तूफानी हवाओं के साथ भी मूसलाधार बारिश होने की संभावना है, इससे फसलों को नुकसान हो सकता है।
बायतु उपखंड क्षेत्र के दर्जनों गांवों में आंधी से फसलें तबाह
क्षेत्रभर में शनिवार को दिनभर भयंकर उमस व गर्मी के बाद शाम को बायतु पंचायत समिति के कई गांवों में एकाएक आये भयंकर अंधड़ और बारिश से किसानों की फसलें जमींदोज हो गई। तेज आंधी के साथ बारिश से बाजरे की फसल को भारी नुकसान हुआ है। बायतु चिमनजी, हेमजी का तला, चौखला, खानजी का तला सहित दर्जन भर गांव में किसानों की फसलों को भारी नुकसान हुआ है। जिससे किसानों के चेहरों पर मायूसी छा गई।