मेवा राज में काग्रेसी कार्यकर्ताओं का होता है मान सम्मान : सिकन्दर खिलजी

0
Dainik Gurujyoti Patrika

राजू चारण/बाड़मेर 14 जनवरी, बाड़मेर जिले में काग्रेसी कार्यकर्ताओं का मान सम्मान सिर्फ मेवा राम जैन के आशीर्वाद से ही सम्भव होता है और हमारे जैसे छोटे कार्यकर्ता को आज प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा विधानसभा क्षेत्र बाड़मेर में ग्यारह नवीन कांग्रेस मण्डल अध्यक्षों की नियुक्ति की गई है यह मेवा राज में सम्भव हुआ है यह कहना है इन्द्रा कालोनी क्षेत्र के वार्ड नम्बर बयालीस के वार्ड पार्षद सिकन्दर भाई खिलजी का आज विधायक कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम के दौरान नेहरू मण्डल अध्यक्ष पर नियुक्त हुए सिकंदर खिलजी का बाड़मेर शहर के छत्तीस कौम के लोगों ने स्वागत अभिनन्दन किया गया l प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा नव नियुक्त ब्लॉक कांग्रेस बाड़मेर ग्रामीण एवम बाड़मेर शहर अध्यक्ष देवाराम चौधरी साजटा एवम करना राम मेघवाल मारूडी का शहर मुख्यालय पर स्थित विधायक कार्यालय में सैकड़ों कार्यकर्ताओं की उपस्थिति में पिछले दिनों भव्य स्वागत सत्कार के साथ ही अभिनंदन किया गया था l
पार्षद सिकन्दर भाई खिलजी ने कहा कि पिछले साल मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने आदर्श स्टेडियम में आयोजित कार्यक्रम के दौरान मेवा राम जैन के बारे में अपने सम्बोधन में कहा था कि राज्य में सरकार कोई भी हो लेकिन बाड़मेर जिले में हमारे मेवाराम जैन से आगे बढकर कोई नहीं है,सबको मालूम है कि आमजन के चहेते मेवाराम जैन पर निर्भर करता है और बाड़मेर जिले में पिछले दो दशकों से लेकर दिनोदिन जो विकास आप लोग देख रहे हैं यह सब मेवाराम जैन की ही देन है जैन साहब हमेशा विजय प्राप्त करने वाले पलड़े में ही बेठे है लेकिन हमारे जीवन में हार जीत ज्यादातर आपके सामने है कभी कभार छोटा मोटा उतार चढ़ाव राजनीति में आता रहता है लेकिन सब कुछ ऊपर वाले की कृपा दृष्टि पर निर्भर करता है l
इस अवसर पर राज्य गोसेवा आयोग के अध्यक्ष और बाड़मेर विधायक मेवाराम जैन ने कहा कि हम सभी को गर्व है कि हम देश की उस पार्टी के सच्चे सिपाही है जिसने इस देश को आजाद कराने हेतु आजादी की लड़ाई लड़ी ,देश को आजाद करने की इस लड़ाई में हजारों कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने अपने प्राणों की बाजी लगा दी लेकिन सभी धर्मों,वर्गों का सम्मान करते हुए छत्तीस कौम को साथ लेकर इस देश को आजाद कराया और उसके बाद इस देश में तेजी से विकास की गति को बढ़ाया हमारे ग्यारह ब्लॉक अध्यक्ष युवा एवम सक्रिय है यह बहुत जल्दी अपनी टीमों का विस्तार करेंगे ,हम सभी मिलकर अशोक गहलोत सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ ज्यादा से ज्यादा आमजन को मिले इस हेतु सभी कार्यकर्ताओं को सक्रियता से कार्य करना चाहिए ।
बाड़मेर विकास की और अग्रसर हो सवाल पर बाड़मेर विधायक मेवाराम जैन ने बताया कि नगर परिषद क्षैत्र की सभी टूटी हुई सड़कों और नालों, नालियों की साफ़ सफाई करते हुए दुरुस्त करने के लिए सभापति दीपक माली और सम्बंधित अधिकारियों को निर्देश दिए गए थे। नगर परिषद के अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर गड्ढों में तब्दील जर्जर सड़कों और नालियों का अवलोकन करने के साथ ही सड़को और नालियों को दुरुस्त करने के लिए विभागीय तकमीना तैयार किया था और हमारा फर्ज बनता है कि हमेशा जनता की मूलभूत आवश्यकताओं का समाधान करना चाहिए और पीड़ितों की शिकायतों का समयावधि के साथ ही तुरंत निपटारा किया जाएं।
नगर परिषद सभापति दीपक माली बताया कि पिछले दिनों विधायक मेवाराम जैन के निर्देश मिलने पर नगर परिषद के अधिकारियों और कर्मचारियों को तत्काल इन्द्रा कालोनी क्षेत्र का निरीक्षण करने के लिए मौके पर भेजकर गड्ढों में तब्दील सड़कों और नालियों का अवलोकन करने के पश्चात सड़कों का डामरीकरण कर नयी चमचमाती हुई सड़क का निर्माण किया गया है इसके अलावा सड़को के किनारे नालियों का निर्माण करवाया गया है।
माली ने बताया कि आजकल सिणधरी चौराहे से लेकर नेहरू नगर ओवरब्रिज तक आलीशान सड़क ओर डिवाइडर पर लगे हुए पैड़ पौधे और रात्रि के समय विधुत पोलों सहित ओवरब्रिज की शानदार रगों से सराबोर रोशनी से बाड़मेर जिला मुख्यालय पर ग्रीन बाड़मेर और क्लीन बाड़मेर का आने वाले यात्रियों को शानदार नजारा देखने को मिलता है l
इस सम्बन्ध में ज्यादा जानकारी देते हुए पूर्व पार्षद बलवीर माली, विक्रम माली, युवा नेता थानवीर माली ने बताया कि एक दशक से गड्ढों में तब्दील जैसलमेर रोड़ को मिलाने वाली इन्द्रा कालोनी की सड़क और नालियों का निर्माण करने से सड़कों पर पानी नहीं बहनें से गन्दगी नहीं होगी और सड़कों की भी गुणवत्ता बढेगी l
शहरी क्षेत्रों के पार्षद निम्ब सिह देवड़ा, रूस्तम भाई,अशोक दर्जी, वकील दलपत सिंह सिसोदिया, सवाई कुमावत, वकील सुरेश सोनी, युवा नेता और उप प्रधान छोटू सिंह , उपसभापति सुल्तान सिंह ने बताया कि शहरी क्षेत्रों के इन्द्रा कालोनी, कलाकार कालोनी, भौलिये री कृपा रोड़, कोजानियो का पाडा, श्रीयादे नगर ओर दानजी की होदी वीदासर से करीबन दस हजार लोगों का आवागमन प्रतिदिन इन क्षेत्रों में होता है और नगर परिषद के पचपन वार्डों में से लगभग दस वार्डों के निवासियों के लिए यह सड़कों और नालियों का निर्माण करने से भविष्य के लिए बेहतर लाइफ लाइन साबित होगी।

About Post Author


Dainik Gurujyoti Patrika

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
Call Now Button