महिला के साथ दुष्कर्म के आरोपी को कोर्ट ने भेजा पुलिस रिमांड पर
मोकलसर/ लतीफ खान . महिला को बहलाफुसला कर भगाने एंव उसके साथ बलात्कर करने वाले आरोपी को सिवाना पुलिस ने पकड़कर न्यायालय में पेश किया जहां पर कोर्ट ने उसे तीन दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा है।जानकारी के अनुसार रमणिया निवासी एक युवक ने सिवाना थाने में मामला दर्ज कर बताया कि उनकी पुत्री को निम्बलाना निवासी दिनेश नाथ पुत्र जबरनाथ जाति जोगी बहला फुसलाकर भगाकर ले गया एंव उसके साथ दुष्कर्म किया।जिस पर मोकलसर चौकी इंचार्ज सब इंस्पेक्टर सुमन बुंदेला,कॉन्स्टेबल धनाराम,मांगूसिंह,चंद्रपाल सिंह,देदाराम मय टीम ने त्वरित कार्यवाही करते हुए दुष्कर्म के आरोपी को जीवाणा कस्बे से दस्तयाब कर शुक्रवार को न्यायालय में पेश किया जहां पर न्यायिक मजिस्ट्रेट ने तीन दिन के लिये पुलिस रिमांड पर भेजा।