ब्लॉक स्तरीय राजीव गांधी खेल आयोजन संपन्न कार्यक्रम में शिरकत की पूर्व कैबिनेट मंत्री व विधायक हरीश चौधरी
गुरूज्योति पत्रिका/गिड़ा/भंवरलाल बरवड़ । माननीय हरीश चौधरी जी के मुख्य आतिथ्य में गिडा़ ब्लॉक का ब्लॉक स्तरीय राजीव गांधी खेल आयोजन सम्पन्न हुआ इस कार्यक्रम में हरीश चौधरी विधायक बायतु एवं पूर्व राजस्व मंत्री राजस्थान सरकार,जानकी चौधरी प्रधान गिडा़,टीकमाराम लेघा पूर्व उप प्रधान बायतु,किशनदान सीबीईओं,सतीश कुमार एसीबीईओ गिडा़ ,वगताराम, भूराराम, चूनाराम, भलसिंह सरपंच सहित भारी संख्या में ग्रामीण कार्यक्रम में शरीक हुआ
महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम विधालय के विद्यार्थियों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां दी…
हरीश चौधरी ने खोखसर पश्चिम एवं पटाली नाडी के बीच खेले गये पूरे मैच को देखा और खिलाडिय़ों का उत्साह वर्धन किया तथा शुटिंग बाल मैच की सर्विस कर खेल का शुभारंभ किया….सतीश कुमार अतिरिक्त मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी गिडा़ ने अपने प्रतिवेदन में बताया कि ब्लॉक में छ: खेलों मे 36 ग्राम पंचायतों के 1676 खिलाड़ी भाग ले रहे है…..