बारिश के साथ तेज हवा से खेतों में लहरा रही तैयार फसलें चौपट किसानों को नुकसान: चौधरी
बारिश एवं तेज हवा से फसलें हुई खराब किसानों को हुआ नुकसान चौधरी
गुरुज्योति पतिका/गिडा़/भंवरलाल बरवड़ । गिडा़ क्षेत्र में लगातार दो दिन तेज बारिश चलने से किसानों के फसलों का नुकसान हुआ है भाजपा नेता तिलोक चंद चौधरी ने बताया शनिवार और रविवार के तेज हवा और बारिश से गिड़ा क्षेत्र के कई आसपास गांवों में किसानों का नुकसान हुआ है चौधरी ने गिड़ा क्षेत्र के कई गांवों का दौरा कर किसानों से बातचीत की किसानों के पकी पकाई फसलें जमींदोज हो गई खराब हुई फसलों किसान चिंतित है बारिश से किसानों के हुए नुकसान को लेकर प्रशासनिक अधिकारियों से बातचीत कर किसानों के हुए नुकसान को लेकर मुआवजा दिलाने की मांग की।