बहिनो ने अपने भाइयो की कलाई पर रक्षासूत्र बांधकर उनकी लम्बी उम्र के साथ सुख समृद्धि तथा निरन्तर प्रगति की मंगलकामना की

0
Dainik Gurujyoti Patrika

सिवाना।कस्बे सहित ग्रामीण क्षेत्र में गुरुवार को रक्षाबंधन पर्व धूमधाम से मनाया गया।बहिनो ने अपने भाइयो की कलाई पर रक्षासूत्र बांधकर उनकी लम्बी उम्र के साथ सुख समृद्धि तथा निरन्तर प्रगति की मंगलकामना की।बहिनो को भाइयो ने मिठाईया उपहार भेटकर उनकी सदैव रक्षा का वचन दिया।सवेरे से ही घरों में रक्षाबंधनपर्व को लेकर चहल पहल शुरू हो गई।आटे की सेवईया व मिष्ठान पकवान बनाए गए।उसके बाद शुभ मुहूर्त में पूरे दिन रक्षाबंधन पर राखी बांधने का सिलसिला चलता रहा।
फोटोकेप्सन।सिवाना कस्बे में एक बहिने अपने भाईयो को राखी बांधती।

About Post Author


Dainik Gurujyoti Patrika

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

error: Content is protected !!
Call Now Button