बजरी व्यापारियों ने ठेकेदार पर मनमर्जी से काम करने का लगाया आरोप सरकारी रेट से ज्यादा रेट वसूलते हैं ठेकेदार 25 सितंबर को महापड़ाव का किया ऐलान :- उम्मेदाराम बेनीवाल
गुरूज्योति पत्रिका/बालोतरा(बाड़मेर)/भंवरलाल बरवड़ । बाड़मेर जिले के बालोतरा नगर में रविवार को बजरी व्यापारियों तथा नेताओं ने प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित कर रॉयल्टी ठेकेदार पर गंभीर आरोप लगाए। आरएलपी नेता तथा जिला परिषद् सदस्य उमेदाराम बेनीवाल ने कहा कि बालोतरा सहित आसपास के क्षेत्र में रॉयल्टी ठेकेदार द्वारा मनमर्जी पूर्वक कार्य किया जा रहा है। तथा सरकारी रेट से ज्यादा पैसे वसूल कर बजरी बेच रहे हैं। ठेकेदार।
जिसके खिलाफ 25 सितंबर को बालोतरा में बड़ा महापड़ाव तथा आंदोलन रखा गया है। जिसमें मजदूर वर्ग,बजरी व्यापारी सहित कई लोग इसमें भाग लेंगे। वहीं अत्यधिक रेट होने के कारण समस्त मजदूर वर्ग,सरकारी कार्य,निजी कार्य मकान निर्माण सहित कई कार्य अभी बहुत कम हो रहे हैं। तथा बहुत लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। लोगों ने कहा कि 25 सितंबर को बालोतरा में महापड़ाव के साथ एसडीएम को ज्ञापन भी सौंपा जाएगा। अगर कार्रवाई नहीं होती है तो आगे की रणनीति पर विचार विमर्श किया जाएगा।