बजरी खनन को लेकर लूट मची हैं समय रहते कोई अवैध वसूली पर रोक नहीं लगाई तो रालोपा बडा़ आंदोलन करेंगी: बेनिवाल
गुरूज्योति पत्रिका/बालोतरा/भंवरलाल बरवड़ । बालोतरा में बजरी माफिया ठेकेदार की मनमानी से प्रति टन 550 रूपये की लूट आमजनता से की जा रही हैं जिसको लेकर आगामी आंदोलन को लेकर स्थानीय लोगों व जन प्रतिनिधिओं से संपर्क कर बातचीत करके रणनीति बना रहे हैं। बजरी माफिया द्वारा अपने मनमर्जी से रेट वसूली जा रही हैं सरकारी रेट 38 रूपये प्रति टन हैं लेकिन सरकार व सत्ताधारी नेताओं के सह पर ठेकेदार 550 रूपये प्रति टन से लूट रहा हैं। इससे एक साल पहले खातेदारी जमीन से लीजधारकों द्वारा 70-80 रूपये प्रति टन के हिसाब से वसूली की जाती थी, अब सरकारी जमीन नदी बहाव क्षेत्र से प्रति टन 550 रूपये सरकारी रेट से लगभग 15 गुना रेट वसूल रहे हैं आमजनता के लिए एक गाड़ी 35-40 हजार रूपये में पड़ रही हैं इससे आवास बनाना मुश्किल हो गया है। लेकिन सरकार व प्रशासन का इस पर कोई अंकुश नहीं हैं। एक साल तक अवैध रूप से रॉयल्टी नाका लगाकर गुण्डागर्दी करके सरेआम आतंक मचाया था। अब इसको लेकर आगामी दिनों में जल्द ही बड़ा आंदोलन किया जाएगा।
उम्मेदाराम बेनीवाल
प्रदेश महामंत्री, राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी
एवं जिला परिषद् सदस्य, बाड़मेर