पूर्व विद्यार्थियों ने अपना अनुभव साझा किए

0
Dainik Gurujyoti Patrika

गुरूज्योति पत्रिका/बायतु/भंवरलाल बरवड़ । बायतु विद्याभारती विद्यालय आदर्श विद्या मन्दिर उच्च माध्यमिक बायतु में बुधवार को वंदना सभा कार्यक्रम में पूर्व छात्रों ने आदर्श विद्यामन्दिर में अध्ययन के समय के अपने अनुभव सांझा किए । कार्यक्रम का शुभारंभ माँ भारती के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित किया गया। इस दौरान आदर्श विद्या मंदिर के पूर्वछात्र व राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय बायतु में अध्यक्ष पद पर निर्वाचित ओमप्रकाश चौधरी व महासचिव पद पर निर्वाचित प्रियंका गोलेच्छा को साफा पहनाकर विद्यामन्दिर परिवार ने स्वागत किया।इस दौरान विद्याभारती जोधपुर प्रांत सचिव महेंद्र कुमार दवे उपस्थित रहें । प्रधानाचार्य बलदेव व्यास ने निरन्तर आगे बढ़ते रहने व विजय होने पर बधाई दी। अध्यक्ष ओमप्रकाश चौधरी व महासचिव प्रियंका गोलेच्छा ने विद्यामन्दिर में अध्ययन के दौरान के अपने अपने अनुभव सांझा किए। इस पूर्वछात्रों सहित आचार्य व भैया बहने उपस्थित रहें ।

About Post Author


Dainik Gurujyoti Patrika

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
Call Now Button