नवगठित ग्राम सेवा सहकारी समिति के सभी मंडल सदस्य निर्विरोध चुने गए
कई दिग्गज सदस्यों सहित सभी मंडल सदस्य निर्विरोध चुने गए।
गुरूज्योति पत्रिका/गिडा़/भंवरलाल बरवड़ । ग्राम सेवा सहकारी समिति चीबी के आज नामाकंन के दिन ही सभी मंडल के सदस्यों को सर्वसहमति से निर्विरोध चुना गया उनके बाद सदस्य पद की शपथ दिलवाई गई । इन सदस्यों में गिडा़ पूर्व प्रधान लक्ष्मणराम चौधरी, चनणाराम बैरड़, सेवानिवृत व्याख्याता पदमाराम साहेलिया,बांकाराम डेल्लू, हरचन्दराम डऊकिया,रावताराम,खेताराम,खेमाराम,नारायणराम,मुकनाराम,मांगी देवी व रामादेवी सहित यह सभी मंडल सदस्य निर्विरोध चुनें गए इस मौके पर कल्लाराम डेल्लू, सरपंच प्रतिनिधि खेताराम सऊ सहित कई उपस्थित रहें ।