नवगठित ग्राम सेवा सहकारी समिति रिड़ियातालर के 11मंडल सदस्यों को निर्विरोध चुन गए
एक नंबर वार्ड अनुसूचित जनजाति की सीट आरक्षित होते हुए भी पूरी ग्राम पंचायत में कोई सदस्य नहीं होने के कारण सीट खाली रही
गुरुज्योति पत्रिका/ गिड़ा/भंवरलाल बरवड़। नवगठित ग्राम सेवा सहकारी समिति रिड़ियातालर के आज नामाकंन के दिन ही सभी मंडल के सदस्यों को ।सर्वसहमति से निर्विरोध चुना गया। उनके बाद सभी सदस्यो को पद की शपथ चुनाव अधिकारी उम्मेदाराम बनिया के द्वारा दिलवाई गई । इन सदस्यों में मालाराम सियाग,पेमाराम भूंकर,अर्जुनसिंह,मांगाराम मेहरा, चुन्नीदेवी,दमाराम,वेहनाराम,दुर्गाराम,मोटाराम थोरी, झीमों , जगमालराम सहित सभी मंडल सदस्य निर्विरोध चुनें गए। इस मौके पर सरपंच हेमाराम मेघवाल,उपसरपंच भगवानाराम भूंकर,सुुमेेरसिंह करनोत,दानाराम मेघवाल,व्यवस्थापक रेंवताराम, बन्नाराम भूंकर सहित कई ग्रामीण उपस्थित रहें। पूर्व अध्यक्ष गौतम भूंकर ने अपने सफलतम कार्यकाल के लिए सभी सदस्यों एवं ग्रामवासियों को धन्यवाद दिया। नवनिर्वाचित सदस्यों ने सभी रिडियातालर ग्राम सेवा सहकारी समिति सदस्यों का आभार ज्ञापित किया।