तेरापंथ युवक परिषद् का रक्तकोष मित्र मंडल ने किया सम्मान
गुरूज्योति पत्रिका/ बालोतरा/भंवरलाल बरवड़ । बालोतरा तेरापंथ युवक परिषद बालोतरा द्वारा 17 सितंबर को हुए रक्तदान अमृत महोत्सव अभियान के तहत बालोतरा में रिकॉर्ड 445 यूनिट ब्लड डोनेट कर एक दिन में एकत्रित कर रिकॉर्ड स्थापित करने पर रक्तकोष मित्र मंडल सेवा संस्थान बालोतरा द्वारा तेरापंथ युवक परिषद के अध्यक्ष संदीप ओस्तवाल का सम्मान किया गया।संस्थान सदस्य मो रमजान ने बताया की रक्तदान कर बालोतरा में 445 यूनिट एक दिन में ब्लड एकत्रित करने पर पूरी टीम को दिल से साधुवाद।अध्यक्ष संदीप ओस्तवाल ने बताया की तेरापंथ युवक परिषद द्वारा रिकॉर्ड 2 लाख यूनिट ब्लड डोनेट कर रिकॉर्ड बुक में दर्ज करवाया गया।वही नगर परिषद पार्षद कांतिलाल हुंडिया ने बताया की युवाओं द्वारा रिकॉर्ड रक्तदान करने पर पूरी टीम द्वारा सम्मान किया गया।हुंडिया ने रक्तदान करने वाले तमाम रक्तदाताओं का साधुवाद ज्ञापित किया हैं।सम्मान कार्यक्रम में संस्थान संस्थापक राजूराम गोल,अनोप दर्जी,मो़ रमजान,नगर परिषद पार्षद कांतिलाल हुंडिया,रमेश पूरी,पंकज डाभी सहित कई सदस्य मोजूद रहे।अध्यक्ष संदीप ओस्तवाल ने रक्तकोष मित्र मंडल का धन्यवाद ज्ञापित किया।